*TV20 NEWS || AZAMGHARH : हेमराज मीना, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, आजमगढ़ के निर्देशन में अपराध व अपराधियों पर अंकुश एवं प्रभावी नियन्त्रण बनाये रखने हेतु अभियान*
प्रेस-विज्ञप्ति, दिनांक- 13.01.2025, जनपद आजमगढ़
हेमराज मीना, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, आजमगढ़ के निर्देशन में अपराध व अपराधियों पर अंकुश एवं प्रभावी नियन्त्रण बनाये रखने हेतु अभियान के क्रम में आज दिनांक- 13.01.2025 को आजमगढ़ पुलिस द्वारा निम्नवत कार्यवाहियां की गयी है-
01.थाना- मेंहनगरः चोरी गये सामान के साथ 03 अभियुक्त गिरफ्तार
पूर्व की घटना/इतिहास का विवरण (संक्षेप में)-
दिनांक 12.01.2025 को प्रार्थी अजीत गोड पुत्र स्व0 रामप्रताप गोड ग्रा0 विरभानपुर थाना मेहनगर आजमगढ की तहरीरी सूचना की दिनांक 9-1-25 को समय करीब 2.30 बजे रात में प्रार्थी के खेत से बोरिंग का रिक्स्वाल अज्ञात लोगो द्वारा चुराकर (निकाल) कर ले गये जिसके सम्बन्ध में मु0अ0सं0 19/2025 धारा 303(2) बीएनएस बनाम अज्ञात के पंजीकृत कर किया गया।
गिरफ्तारी का विवरण/घटना का अनावरण-
दिनांक 13.01.2025 को उ0नि0 आदिल खाँ मय हमराह द्वारा मुकदमा उपरोक्त में विवेचना से प्रकाश में आये अभियुक्त1. विरु सोनकर पुत्र परवाड़ू सोनकर ग्राम महवां वीरभानपुर थाना मेहनगर आजमगढ़, 2.रामदीन चौहान पुत्र दीनदयाल चौहान ग्राम जाफरपुर थाना मेंहनगर जिला आजमगढ़, 3.निक्कू चौहान पुत्र दीनदयाल चौहान निवासी जाफरपुर थाना मेंहनगर जनपद आजमगढ़ के साथ उनके पास बरामद रिक्सवाल करते हुए समय 12.30 बजे बहद ग्राम गौरा राइसमिल के आगे से गिरफ्तार कर उपस्थित थाना आये। बरामदगी के आधार पर जुर्मधारा 317(2) बीएनएस की बढ़ोत्तरी की गयी। गिरफ्तार अभियुक्तों का चालान मा0 न्यायालय किया गया है।