02.थाना- कन्धरापुरः अवैध असलहा व कारतूस के साथ 03 अभियुक्त गिरफ्तार ।
गिरफ्तारी का विवरण/घटना का विवरण –
अवगत कराना है कि आज दिनांक 15.01.25 को व0उ0नि0 रमेश कुमार मय हमराह उ0नि0 जयप्रकाश उ0नि0 प्रशान्त सिंह को सूचना मिली कि तीन व्यक्ति जो इसहाकपुर पावर हाऊस से मेन रोड पर उत्तर पूरब साइड में पुलिया से करीब 50 मीटर उत्तर सूनसान क्षेत्र मे खड़े है और बड़ी घटना जैसे छिनैती, लूट ,चोरी की घटना को अन्जाम देने के फिराक मे है और तीनो के पास अवैध असलहा है इस सूचना पर पुलिस मौके पर पहुँचकर समय करीब 03.15 बजे तीनो व्यक्तियों को हिरासत कब्जा पुलिस में लिया गया। गिरफ्तारी व बरामदगी के आधार थाना कंधरापुर मु0अ0सं0 12/25 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट पंजीकृत कर गिरफ्तार अभियुक्तों का चालान मा0 न्यायालय किया गया।
गिरफ्तार अभियुक्तगण का विवरणः-
1.राजन यादव उर्फ शुभम यादव पुत्र सोचन यादव निवासी कीरतपुर थाना कन्धरापुर जनपद आजमगढ उम्र करीब 21 वर्ष 2. सन्दीप गुप्ता उर्फ अमन गुप्ता पुत्र दयाराम गुप्ता निवासी आजमपुर थाना कन्धरापुर जनपद आजमगढ उम्र करीब 20 वर्ष 3. अभिनव यादव पुत्र महेन्द्र यादव निवासी आजमपुर चकिया थाना कन्धरापुर जनपद आजमगढ उम्र करीब 21 वर्ष ।
बरामदगी का विवरणः-
1-01 अदद देशी पिस्टल .32 बोर व 02 अदद देशी तमंचा .315 बोर , 02 अदद जिन्दा कारतुस .315 बोर।
पंजीकृत अभियोग- मु0अ0सं0 12/25 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट थाना कन्धरापुर, आजमगढ़ ।
गिरफ्तारी करने वाली टीम –
1.प्रभारी निरीक्षक कृष्ण कुमार गुप्ता 2. व0उ0नि0 रमेश कुमार 3. उ0नि0 जयप्रकाश 4. उ0नि0 प्रशान्त सिंह 5. का0 आशीष कुमार 6. का0 उपेन्द्र कन्नौजिया 7. का0 अमरेश कन्नौजिया थाना कन्धरापुर, आजमगढ़ ।