J&K में पकड़े गए लश्कर ए तैयबा से जुड़े तीन आतंकी, बरामद हुई 100 करोड़ की हेरोइन

नई दिल्ली: जम्मू कश्मीर में आज हिंदवाड़ा पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। दरअसल हिंदवाड़ा पुलिस ने आज पाकिस्तान प्रायोजित एक बड़ा नार्को टेरर मॉडल पकड़ा है जिसमें लश्कर-ए-तैयबा से संबंधित 3 आतंकियों को गिरफ्तार किया है। उनके कब्जे से 21 किलो हेरोइन जिसकी बाजार कीमत 100 करोड़ के बराबर है और 1.34 करोड़ की भारतीय करेंसी बरामद की है। गिरफ्तार किए गए लोग पाकिस्तानी हैंडलर के संपर्क में थे। ये J&K में लश्कर-ए-तैयबा के आतंकवादियों की आर्थिक मदद के लिए ड्रग के धंधे में शामिल थे। इनकी पहचान हो गई है,इससे आने वाले पैसों का इस्तेमाल ये J&K में आतंकवादी गतिविधियों के लिए करते थे।

SLOT GACOR
Paito SDY Lotto
data HK
Slot