TV20 NEWS||BALLIA,थाना बांसडीह जनपद बलिया पुलिस द्वारा 02 नफर अभियुक्त गिरफ्तार

थाना बांसडीह जनपद बलिया पुलिस द्वारा 02 नफर अभियुक्त गिरफ्तार ।
अवैध अपमिश्रित शराब बनाने के उपकरण सहित लगभग 5000 लीटर लहन किया गया नष्ट ।
मौके से अभियुक्तगण के कब्जे से 40 लीटर अवैध अपमिश्रित कच्ची शराब बरामद ।

श्रीमान् पुलिस अधीक्षक बलिया श्री ओमवीर सिंह के निर्देशन में अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक (उत्तरी) श्री अनिल कुमार झा के निकट पर्यवेक्षण में क्षेत्राधिकारी बाँसडीह के कुशल नेतृत्व में दिनांक– 15.01.2025 बांसडीह पुलिस टीम के उ0नि0 श्री सागर कुमार रंगू मय टीम द्वारा अवनीनाथ मन्दिर गेट से जाने वाले मार्ग पर सुरहाताल राजपुर से ग्रामवासियों के सूचना के आधार पर 05 हजार लीटर लहन, 200 लीटर की 06 सफेद प्लास्टिक की टंकी, 02 नीले रंग की प्लास्टिक की टंकी, 300 लीटर की 03 प्लास्टिक की टंकी, 15 लीटर के मोती वनस्पति के 04 डिब्बे, 50 लीटर के 02 प्लास्टिक ड्रम, 01 लोहे का ड्रम जो बीच में कटा हुआ है, एक पतीला साबूत, एक पतीला पेंदी से कटा हुआ, एक गैस चूल्हा मय पाइप रेग्यूलेटर, एक अदद गैस सिलेन्डर, 20 लीटर की दो भरी प्लास्टिक जरिकेन कुल 40 लीटर अवैध अपमिश्रित कच्ची शराब, यूरिया 2 किग्रा, नौसादर 500 ग्रा , फिटकरी 500 ग्राम बरामद कर मौके से 02 नफर अभियुक्तगण 1. सुग्रीव बिन्द उर्फ सुग्रीम बिन्द पुत्र स्व0 सुरूज बिन्द उम्र 52 वर्ष 2. अभियुक्ता लक्षमीना उर्फ लक्ष्मिना बिन्द पत्नी लालटून बिन्द उम्र करीब 45 वर्ष निवासीगण राजपुर थाना बांसडीह बलिया को गिरफ्तार किया गया व अन्य लोग मौके से फरार हो गए । गिरफ्तार अभियुक्तगण के विरुद्ध थाना स्थानीय पर नियमानुसार आवश्यक विधिक कार्यवाही करते हुए मा0 न्यायालय के समक्ष भेजा जा रहा है।

पंजीकृत अभियोगः-
मु0अ0सं0 007/2025 धारा 60(1)/60(2) आबकारी अधि, व धारा 274, 275, 3(5) BNS थाना बांसडीह, जनपद बलिया
गिरफ्तार अभियुक्त –
1. सुग्रीव बिन्द उर्फ सुग्रीम बिन्द पुत्र स्व0 सुरूज बिन्द उम्र 52 वर्ष निवासी राजपुर थाना बांसडीह बलिया
2. लक्षमीना उर्फ लक्ष्मिना बिन्द पत्नी लालटून बिन्द उम्र करीब 45 वर्ष निवासी राजपुर थाना बांसडीह बलिया

बरामदगी–
1. 05 हजार लीटर लहन
2. 200 लीटर की 06 सफेद प्लास्टिक की टंकी
3. 02 नीले रंग की प्लास्टिक की टंकी
4. 300 लीटर की 03 प्लास्टिक की टंकी
5. 15 लीटर के मोती वनस्पति के 04 डिब्बे
6. 50 लीटर के 02 प्लास्टिक ड्रम
7. 01 लोहे का ड्रम
8. एक पटीला साबूत
9. एक पटीला पेंदी से कटा हुआ
10. एक गैस चूल्हा मय पाइप रेग्यूलेटर
11. एक अदद गैस सिलेन्डर
12. 20 लीटर की दो भरी प्लास्टिक जरिकेन कुल 40 लीटर अवैध अपमिश्रित कच्ची शराब
13. यूरिया 2 किग्रा
14. नौसादर 500 ग्राम
15. फिटकरी 500 ग्रा

गिरफ्तारी करने वाली टीम-
1. उ0नि0 श्री सागर कुमार रंगु थाना बांसडीह जनपद बलिया
2. उ0नि0 श्री रन्जीत विश्वकर्मा थाना बांसडीह जनपद बलिया
3. उ0नि0 श्री सोनम राव थाना बांसडीह जनपद बलिया
4. हे0का0 रितेश सिंह थाना बांसडीह जनपद बलिया
5. हे0का0 हरेन्द्र कुमार थाना बांसडीह जनपद बलिया