*TV20 NEWS || AZAMGARH : जिलाधिकारी श्री नवनीत सिंह चहल ने बताया है कि जनपद आजमगढ़ के सेवानिवृत्त शासकीय कार्मिकों “पेंशनर्स” की समस्याओं को सुने*

प्रेस नोट
आजमगढ़ 18 जनवरी– जिलाधिकारी श्री नवनीत सिंह चहल ने बताया है कि जनपद आजमगढ़ के सेवानिवृत्त शासकीय कार्मिकों (पेंशनर्स) की समस्याओं को सुनने तथा उनका नियमानुसार निराकरण करने के लिए जनपद कोषागार, आजमगढ़ में पेंशनर्स हेल्पडेस्क” की स्थापना करते हुए श्री विनोद सैनी, सहायक कोषाधिकारी, कोषागार, आजमगढ़, श्री चन्द्रभानु प्रताप, लेखाकार, कोषागार, आजमगढ़ एवं श्री जगत नरायन, चतुर्थ श्रेणी कार्मिक, कोषागार, आजमगढ़ की ड्यूटी लगायी गयी है।
उपरोक्त कार्मिक श्रीमती नन्दिनी शाह, अतिरिक्त अधिकारी, द्वितीय की पर्यवेक्षण में प्रत्येक कार्य दिवस पर प्रातः 10ः00 बजे से 12ः00 बजे तक पेंशनर्स हेल्पडेस्क पर उपस्थित होकर सभी पेंशनर्स की समस्याओं को सुनकर उनका नियमानुसार निस्तारण करायेगें तथा उक्त शिकायतों/समस्याओं का अभिलेखीकरण भी करेंगे। यह आदेश तत्काल प्रभाव से लागू होगा।

——-जि0सू0का0 आजमगढ़-18.01.2025——–