TV20 NEWS||AZAMGARH, प्रधानमंत्री मोदी ने स्वामित्व योजना के तहत 58 लाख प्रॉपर्टी कार्ड वितरित किए

आजमगढ़ 18 जनवरी– राष्ट्रीय ग्राम स्वराज अभियान के तत्वाधान में स्वामित्व योजना के अन्तर्गत मा0 प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी द्वारा दिल्ली से वर्चुअल माध्यम से देश भर के लगभग 50 हजार ग्रामों में 58 लाख प्रापर्टी कार्ड का वितरण रिमोट का बटन दबाकर किया गया। इसके पश्चात मा0 प्रधानमंत्री जी द्वारा मध्य प्रदेश, राजस्थान, महाराष्ट्र, उड़ीसा एवं जम्मू काश्मीर के लाभार्थियों से योजना के सम्बन्ध में वर्चुअल संवाद भी किया गया। इसके साथ ही स्वामित्व योजना के अन्तर्गत घरौनी वितरण से संबंधित मा0 प्रधानमंत्री जी एवं लखनऊ में आयोजित मा0 मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ जी के कार्यक्रम का सजीव प्रसारण मुख्य अतिथि मा0 कारागार मंत्री श्री दारा सिंह चौहान, जिलाधिकारी श्री नवनीत सिंह चहल, पुलिस अधीक्षक श्री हेमराज मीना की उपस्थिति में हरिऔध कला केन्द्र आजमगढ़ में किया गया।
मा0 कारागार मंत्री श्री दारा सिंह चौहान ने लाभार्थियों को घर के मालिकाना हक मिलने पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए उन्हें शुभकामनाएं दी। उन्होंने कहा कि केंद्र व प्रदेश सरकार समाज के अंतिम पायदान पर खड़े व्यक्ति को विकास की मुख्य धारा से जोड़ने का कार्य कर रही है। उन्होने कहा कि किसानों, महिलाओं, युवाओ, गरीबों के हित में अनेक योजनाएं लागू की गयीं हैं, जिनका लाभ सभी को मिल रहा है। उन्होने कहा कि इस योजना का उद्देश्य ग्रामीण भारत के लिए “एकीकृत संपत्ति सत्यापन समाधान” प्रदान करना है। ग्रामीण आबादी वाले क्षेत्रों का सीमांकन ड्रोन सर्वेक्षण तकनीक का इस्तेमाल करके किया जाएगा। उन्होने कहा कि स्वामित्व योजना लागू होने के बाद आबाद भूमि को ड्रोन सर्वे द्वारा विस्तृत डिजिटल मानचित्र तैयार हो जाने से भूमि के विवाद निस्तारण मे सुविधा हो जायेगी, क्यांेकि स्वामित्व योजना के अन्तर्गत तैयार घरौनी में आबाद भूखण्ड की सही-सही नापी व क्षेत्रफल अंकित रहता है। स्वामित्व योजना लागू हो जाने से आबादी भूमि का उचित सम्पत्ति स्वामित्व दस्तावेज (घरौनी) तैयार हो जाने के कारण विवाद में कमी आयेगी। स्वामित्व योजना लागू हो जाने से ग्रामीणों से उनकी आबादी भूमि का स्वामित्व अभिलेख प्राप्त हो जाने से बैंकों द्वारा आसानी से वित्तीय मदद मिल जायेगी, क्यांेकि घरौनी को कानूनी रूप से वैध सम्पत्ति अभिलेख के रूप में मान्यता प्राप्त है। ग्रामीणों को आसानी से आवश्यकता पर बैंकों से ऋण मिल जाने पर उनकी मूलभूत आवश्यकताओं की पूर्ति में आसानी हो जायेगी। इससे आबादी भूमि के डिजिटल मानचित्रों का उपयोग करके बुनियादी ढ़ांचे और सेवाओं के लिए बेहतर योजनायें बनायी जा सकती है। जिससे ग्रामीणों के जीवन स्तर में काफी सुधार होगा। सम्पत्ति के स्पष्ट आंकलन एवं स्वामित्व का निर्धारण होने से उनके मूल्य में भी वृद्धि होगी। उन्होंने लोगों को आत्मनिर्भर बनने हेतु प्रोत्साहित भी किया। उन्होने समस्त अधिकारियों से कहा कि सरकार द्वारा जो भी कल्याणकारी योजनाएं चलायी जा रही है, वे सभी योजनाएं जनपद के समस्त पात्र लाभार्थियों तक प्रत्येक दशा में पहुंचनी चाहिए। इसके लिए सभी योजनाओं का अधिक से अधिक प्रचार-प्रसार भी करायें।
इसके पश्चात मा0 मंत्री, जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक द्वारा स्वामित्व योजना के अन्तर्गत विकास पल्हनी के ग्राम पंचायत गेलवारा के लाभार्थी सेतु, बलई, सर्वोत्तम, राजबली, इन्द्रप्रताप, ग्राम पंचायत हाफिजपुर के लाभार्थी सुरेन्द्र, गुड्डु, रामहित, रामपति, बृकेश, हरिकिशुन, श्रीकिशुन, ग्राम पंचायत कोडर अजमतपुर के लाभार्थी सोनु कुमार, अनिल, पंकज वर्मा, रामलखन, अजीत मौर्य, विपिन, ग्राम पंचायत आहोपट्टी के लाभार्थी महेन्द्र को प्रतिकात्मक रूप से घरौनी (प्रापर्टी कार्ड) का वितरण किया गया। आज जनपद के कुल 755 राजस्व ग्रामों में 54575 घरौनियों (प्रापर्टी कार्ड) का वितरण किया गया।
इसके साथ ही ज्वाइण्ट मजिस्ट्रेट/एसडीएम सदर श्री सुनील कुमार धनवंता द्वारा स्वामित्व योजना के सम्बन्ध में विस्तार से जानकारी दी गयी।
मा0 मंत्री जी द्वारा उपस्थित सभी लोगों को स्वच्छता एवं नशामुक्ति अभियान की शपथ भी दिलायी गयी।
अन्त में जिलाधिकारी श्री नवनीत सिंह चहल द्वारा कार्यक्रम में आये हुए सभी अतिथियों का आभार व्यक्त किया गया।
कार्यक्रम में मुख्य राजस्व अधिकारी श्री विनय कुमार गुप्ता, जिला पंचायत राज अधिकारी श्री कुंवर सिंह, उप जिलाधिकारी श्री संत रंजन, अतिरिक्त मजिस्ट्रेट नन्दिनी शाह सहित अन्य जन प्रतिनिधिगण एवं संबंधित अधिकारी एवं लेखपाल आदि उपस्थित रहे।