TV20 NEWS||SITAPUR, 4 साल शोषण के बाद सांसद का शादी से इनकार-रेप का मुकदमा हुआ दर्ज

सीतापुर। कांग्रेस के टिकट पर निर्वाचित हुए सांसद ने महिला का 4 साल तक शादी का झांसा देकर शोषण किया और बाद में मैरिज करने से इनकार कर दिया। महिला की शिकायत पर पुलिस सांसद के खिलाफ रेप एवं जान से मारने की धमकी देने का मुकदमा दर्ज कार्यवाही में जुट गई है। तैलिक महासभा से जुड़ी महिला ने शहर कोतवाली पुलिस को तहरीर देकर अपनी शिकायत में सीतापुर में कांग्रेस सांसद राकेश राठौर के खिलाफ रेप का मुकदमा दर्ज कराया है। महिला का आरोप है कि सांसद ने शादी का झांसा देकर और राजनीति में उसका करियर बनाने का वादा करते हुए उसका 4 साल तक शारीरिक शोषण किया। महिला ने अपनी शिकायत के साथ कॉल रिकॉर्डिंग समेत कई इलेक्ट्रॉनिक साक्ष्य भी पुलिस के सुपुर्द किए हैं।
सांसद पर लगे आरोपी को लेकर पुलिस अधीक्षक चक्रेश मिश्रा ने कहा है कि महिला द्वारा लगाएं गए आरोप और सौपे के साक्ष्यों की गहन जांच के बाद ही कांग्रेस सांसद के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। उन्होंने बताया है कि मामले की विस्तृत जारी है और साक्ष्यों के आधार पर आगे की कार्यवाही की जाएगी।