*TV20 NEWS || AZAMGARH : थाना- फूलपुरः लड़की का आपत्तिजनक वीडियों बनाकर वायरल करने की धमकी देकर दुष्कर्म करने वाला अभियुक्त गिरफ्तार*

02.थाना- फूलपुरः लड़की का आपत्तिजनक वीडियों बनाकर वायरल करने की धमकी देकर दुष्कर्म करने वाला अभियुक्त गिरफ्तार ।
पूर्व की घटना/इतिहास–
दिनांक 14-01-2025 को वादिनी मुकदमा थाना फूलपुर जिला आजमगढ़ ने थाना फूलपुर पर लिखित तहरीर दी कि विपक्षी विकाश कुमार पुत्र लालता प्रसाद निवासीग्राम पूरा गडेरिया थाना फूलपुर जनपद आजमगढ़ उम्र करीब 21 वर्ष द्वारा दिनांक- 29.12.2024 को छत पर नहाते हुए चोरी से फोटो व वीडियों बना लिया गया। इसके बाद दि0:-7-1-25 को वादिनी को वीडियो व फोटो दिखाकर वायरल करने को धमकी देकर वादिनी के साथ शारीरिक संबंध बनाया गया। इसके बाद वादिनी/पीड़िता की शादी दुसरे लड़के से हुई तो इसके द्वारा फोटो वीडियो भेज दिया गया जिससे वादिनी की शादी टूट गयी । दिनांक-12-1-2025 को जब वादिनी की मां व भाई शिकायत लेकर उसके घर गये तो उसकी माँ रामकली व पिता लालता प्रसाद मेरो माँ व भाई को भद्दी-2 गालिया व जान से मारने को धमकी दी गयी, के सम्बन्ध मे थाना फूलपुर पर मु0अ0सं0-18/25 धारा 64/115(2)/351(3)/352 बीएनएसव 67 ए IT एक्ट बनाम विकाश कुमार पुत्र लालता प्रसाद निवासीग्राम पूरा गडेरिया थाना फूलपुर जनपद आजमगढ़ पंजीकृत है।
गिरफ्तारी का विवरण-
दिनांक- 19.01.2025 को थानाध्यक्ष सच्चिदानन्द यादव मय हमराह द्वारा मुकदमा उपरोक्त से सम्बन्धित अभियुक्त विकाश कुमार पुत्र लालता प्रसाद निवासीग्राम पूरा गडेरिया थाना फूलपुर जनपद आजमगढ़ उम्र करीब 21 वर्ष को घटना में प्रयुक्त 01 मोबाइल को शाहगंज जाने वाले मार्ग पर गोमटी के पास से समय करीब 11.50 बजे हिरासत पुलिस में लिया गया । गिरफ्तार अभियुक्त का चालान मा0 न्यायालय किया गया है।