TV20 NEWS||BHADOHI: सड़क सुरक्षा जागरुकता अभियान” के तहत यातायात प्रभारी व जनपदीय पुलिस द्वारा वाहन चालकों को यातायात नियमों के पालन हेतु किया जा रहा जागरूक

सड़क सुरक्षा जागरुकता अभियान” के तहत यातायात प्रभारी व जनपदीय पुलिस द्वारा वाहन चालकों को यातायात नियमों के पालन हेतु किया जा रहा जागरूक
◆आईटीआई कॉलेज पिपरीस भदोही में आयोजित जागरूकता कार्यक्रम में यातायात प्रभारी द्वारा छात्रों व वाहन चालकों को यातायात नियमों की दी गई जानकारी
◆सभी से वाहन चलाते समय सीटबेल्ट व हेलमेट का अनिवार्य रुप से प्रयोग करने के लिए की गई अपील
◆गोपीगंज-मिर्जापुर रोड पर सड़क किनारे अतिक्रमण को हटवा कर यातायात किया गया सुगम
◆साथ ही यातायात नियमों का पालन न करने वाले वाहन चालकों के विरुद्ध की गई प्रर्वतन की कार्यवाही

दिनांक-17.01.2025 से 23.01.2025 तक आयोजित “सड़क सुरक्षा जागरूकता अभियान” के तहत आयोजित विभिन्न कार्यक्रमों के क्रम में आज दिनांक-20.01.2025 को यातायात प्रभारी द्वारा आईटीआई कॉलेज पिपरीस भदोही में जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन कर छात्रों व वाहन चालकों को यातायात नियमों की जानकारी देकर नियमों के पालन हेतु जागरूक किया गया। जनपदीय पुलिस द्वारा जनपद के विभिन्न चौराहों/तिराहों पर भ्रमण कर ऑटो रिक्शा, ई रिक्शा व बस चालकों आदि को यातायात नियमों के पालन हेतु जागरूक किया जा रहा है। गलत दिशा में खड़े वाहनों, स्पीड, पार्किंग के विरुद्ध सम्पूर्ण जनपद में विशेष अभियान चलाकर वाहन चालकों को यातायात नियमों के सम्बंध में विस्तृत जानकारी देते हुए नियमों के शत-प्रतिशत पालन हेतु जागरूक किया गया तथा वाहनों पर रेट्रोरिफ्लेक्टर लगाया गया। यातायात नियमों की जानकारी हेतु पम्पलेट वितरित किया गया।
साथ ही यातायात नियमों का पालन न करने वाले वाहन चालकों के विरुद्ध प्रर्वतन की कार्यवाही करते हुए नशे की हालत में वाहन चालक-01, खतरनाक तरीके/तेज रफ्तार से वाहन चलाने वाले 55 वाहन चालकों, चार पहिया वाहन चलाते समय सीट बेल्ट न लगाने वाले 20, दो पहिया वाहन पर बिना हेलमेट ड्राइव करने वाले 50 वाहन चालकों का चालान तथा अवैध पार्किंग वाले वाहन चालकों का नियमानुसार चालान किया गया। सभी से वाहन चलाते समय सीटबेल्ट व हेलमेट का अनिवार्य रुप से प्रयोग करने के लिए अपील की गई।
सोशल मीडिया के विभिन्न प्लेटफॉर्मों के माध्यम से भी वाहन चालकों को यातायात नियमों की जानकारी देकर, नियमों के पालन हेतु अपील की जा रही है।