*TV 20 NEWS ll BALLIA: थाना कोतवाली जनपद बलिया पुलिस द्वारा मु.अ.सं.-31/2025 धारा 137(2) बीएनएस से सम्बन्धित 02 नफर किशोर बच्चों को सही सलामत दशा में बरामद कर उनके परिजनो को किया गया सुपुर्द*

प्रेस नोट जनपद बलिया
दिनांक- 24.01.2025

थाना कोतवाली जनपद बलिया पुलिस द्वारा मु0अ0सं0-31/2025 धारा 137(2) बीएनएस से सम्बन्धित 02 नफर किशोर बच्चों को सही सलामत दशा में बरामद कर उनके परिजनो को किया गया सुपुर्द ।

एफआईआर लिखने के 24 घण्टे के अन्दर ही किशोर बच्चों को पुलिस की सहायता से वापस पाने पर परिजनों द्वारा बलिया पुलिस की, की गयी भूरी-भूरी प्रशंसा।

श्रीमान् पुलिस अधीक्षक जनपद बलिया श्री ओमवीर सिंह के कुशल निर्देशन में जनपद में हो रही अपराधो पर अंकुश लगाये जाने हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में श्रीमान् अपर पुलिस अधीक्षक महोदय श्री कृपा शंकर के निकट पर्यवेक्षण में व क्षेत्राधिकारी नगर श्री गौरव कुमार शर्मा के कुशल नेतृत्व में थाना कोतवाली पुलिस टीम को मिली सफलता ।

घटना का संक्षिप्त विवरण-
उल्लेखनीय है कि दिनाँक-22.01.2025 को समय लगभग 20.00 बजे दो किशोर बच्चे जिनका नाम क्रमशः 1. ममता पुत्री खेदन तुरहा व 2. अनमोल पुत्र खेदन तुरहा निवासीगण नई बस्ती बेदुआ थाना कोतवाली, जनपद बलिया के रहने वाले है जो घर से नाराज होकर कही चले गये थे जिसके कारण अभिभावको द्वारा थाना स्थानीय पर दि0 23.01.2025 को मु0अ0स0 31/2025 धारा 137(2)बीएनएस पंजीकृत कराया गया था । जिसमें बरामदगी हेतु पुलिस टीम गठित कर तत्परता दिखाते हुए पुलिस टीम द्वारा एफआईआर लिखने के 24 घण्टे के अन्दर ही किशोर बच्चो 1. ममता पुत्री खेदन तुरहा व 2. अनमोल पुत्र खेदन तुरहा निवासीगण नई बस्ती बेदुआ थाना कोतवाली, जनपद बलिया की बरामदगी कर लिया गया। थाना कोतवाली द्वारा विधिक कार्यवाही करने के उपरान्त बच्चो को सही सलामत दशा में उनके परिजनो को सुपुर्द कर दिया गया।

बरामद हुए बच्चों का नाम व पता-
1. ममता पुत्री खेदन तुरहा निवासी नई बस्ती बेदुआ थाना कोतवाली, जनपद बलिया ।
2. अनमोल पुत्र खेदन तुरहा निवासी नई बस्ती बेदुआ थाना कोतवाली, जनपद बलिया ।

सम्बन्धित अभियोग-
1. मु0अ0स0 31/2025 धारा 137(2) बीएनएस थाना कोतवाली, जनपद बलिया ।

बरामद करने वाली पुलिस टीम-
1. प्रभारी निरीक्षक श्री योगेन्द्र बहादुर सिंह थाना कोतवाली जनपद बलिया ।
2. उ0नि0 मृत्युंजय सिंह थाना कोतवाली जनपद बलिया ।
3. हे0का0 राजकुमार पटेल थाना कोतवाली जनपद बलिया ।
4. हे0का0 दिलीप सिंह थाना कोतवाली जनपद बलिया ।
5. का0 सुभाष चन्द यादव थाना कोतवाली जनपद बलिया ।
6. का0 श्यामजी कुमार थाना कोतवाली जनपद बलिया ।
7. म0आ0 सन्ध्या वर्मा थाना कोतवाली जनपद बलिया ।

सोशल मीडिया सेल
बलिया पुलिस ।

SLOT GACOR
Paito SDY Lotto
data HK
Slot