TV 20 NEWS||GURUGRAM: गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या पर सड़क और कामकाजी बच्चों ने समझा गणतंत्र दिवस का महत्व, गुरुग्राम पुलिस मुख्य अतिथि के रूप में रही शामिल

गुरुग्राम, 25 जनवरी 2025
समाजसेवी चेतना संस्था ने गणतंत्र दिवस के अवसर पर सड़क और कामकाजी बच्चों के साथ एक विशेष समारोह का आयोजन किया। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में गुरुग्राम पुलिस की उपस्थिति ने आयोजन को और भी खास बना दिया। इस कार्यक्रम का आयोजन संस्था द्वारा संचालित 11 बैकल्पिक शिक्षा केंद्रों पर किया गया जो कि गुरग्राम में नाथुपुर, चक्करपुर गांव, घाटा, जलवायु टवार , वज़ीराबाद, निरवाना गोगा और घसोला में स्तिथ है।
कार्यक्रम का उद्देश्य सड़क और कामकाजी बच्चों को गणतंत्र दिवस का महत्व समझाना, उनके अधिकारों के प्रति जागरूक करना और उनके भीतर राष्ट्रभक्ति की भावना का संचार करना था।
समारोह की शुरुआत राष्ट्रीय ध्वज फहराने और राष्ट्रगान से हुई। इसके बाद बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए, जिसमें देशभक्ति गीत, नाटक, और नृत्य शामिल थे। इन प्रस्तुतियों ने दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया और बच्चों की अद्भुत प्रतिभा को उजागर किया।
मुख्य अतिथि, गुरुग्राम पुलिस ने बच्चों को प्रोत्साहित करते हुए कहा, “आप हमारे देश का भविष्य हैं। हमें गर्व है कि आप कठिन परिस्थितियों के बावजूद अपने सपनों को पूरा करने की कोशिश कर रहे हैं। पुलिस हमेशा आपके साथ है और आपकी सुरक्षा तथा अधिकारों की रक्षा के लिए प्रतिबद्ध है।”
संस्था के निदेशक श्री संजय गुप्ता ने कहा, “यह दिन बच्चों के लिए खास है। हम चाहते हैं कि वे अपने अधिकारों और जिम्मेदारियों को समझें और देश के निर्माण में अपनी भूमिका को पहचाने।”
कार्यक्रम का समापन बच्चों और अतिथियों द्वारा एक साथ किए गए सुलपाहर और सांस्कृतिक वार्ता के साथ हुआ। इस आयोजन ने न केवल बच्चों के चेहरों पर मुस्कान बिखेरी, बल्कि समाज को उनके प्रति संवेदनशील होने का संदेश भी दिया।
इस कार्यक्रम में संस्था की ओर से राजेंद्र कुमार, अग्रीमा वर्मा, समरीन, रजनी, कोमल, ममता, मिनाक्षी, मनीष, राजेश, रजनी और अन्य सदस्य उपस्थित रहे।

SLOT GACOR
Paito SDY Lotto
data HK
Slot