TV20 NEWS || AZAMGARH || मुबारकपुर में आधार कार्ड बनाने के लिए जनता परेशान, भारत रक्षा दल ने डीएम जो दिया ज्ञापन
आजमगढ़ 27 जनवरी,मुबारकपुर में आधार कार्ड बनाने के लिए जनता को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है, उनकी समस्या को दूर करने की माँग को लेकर आज भारत रक्षा दल के मुबारकपुर इकाई के पदाधिकारियों ने जिलाधिकारी आजमगढ़ को ज्ञापन दिया,
ज्ञापन देने आए भारत रक्षा दल के मुबारकपुर टीम के अध्यक्ष खलीलुर्रहमान ने बताया कि मुबारकपुर नगर पालिका क्षेत्र की आबादी डेढ़ लाख से ऊपर है,साथ ही अगल बगल के गांव के लोग लेकिन आधार कार्ड बनाने के लिए एक डाकखाने में केंद्र बनाया गया है, और वहां भी कर्मचारी नहीं जिससे लोगों को काफी परेशानी हो रही, दूर दूर से लोग प्रतिदिन आधार कार्ड के लिए बच्चों, महिलाओं को लेकर आते, घण्टों इंतजार करके वापस चले जाते, अन्य आवश्यकताओं के साथ स्कूल में पढ़ने वाले बच्चों के लिए आधार कार्ड अनिवार्य है, लेकिन आधार कार्ड नहीं बनने से बच्छर भी परेशान हैं, लोगों की परेशानी को देखते हुए हम लोग ने माँग किया है कि इतनी बड़ी आबादी के लिए और केंद्र खोले जांय साथ ही डाकघर में आधार के लिए कर्मचारी को लगाया जाए, आज ज्ञापन देने वालों में गोपाल प्रसाद, हरिओम, अनिल विश्वकर्मा, रवि प्रकाश आदि शामिल रहे..