दिनांक- 25.12.2024 को वादिनी मुकदमा थाना बिलरियागंज जनपद आजमगढ उम्र करीब 30 वर्ष ने थाना बिलरियागंज पर लिखित तहरीर दी कि विपक्षीगण संजय पासवान पुत्र फौजदार पासवान व सूरज पासवान पुत्र फौजदार पासवान नि0गण तेन्दुआ थाना बिलरियागंज आजमगढ के द्वारा वादिनी के दरवाजे पर चढकर पूर्व मे वादिनी द्वारा लिखवाये गये मुकदमे को उठाने की बात को लेकर विपक्षीगण द्वारा घर में घुसकर माँ –बहन की भद्दी- भद्दी गाली- गुप्ता देते हुए मारना पीटना व छेड़खानी करते हुए जान से मारने की धमकी दी गयी, के सम्बन्ध में थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 441/24 धारा मु0अ0सं0 441/2024 धारा 74,76,115(2),352,351(2),333 बी0एन0एस0 बनाम 1. संजय पासवान पुत्र फौजदार पासवान 2. सूरज पासवान पुत्र फौजदार पासवान नि0गण तेन्दुआ थाना बिलरियागंज आजमगढ पंजीकृत किया गया था। तथा नामित अभियुक्त सूरज पासवान पुत्र फौजदार पासवान निवासी तेन्दुआ थाना बिलरियागंज जनपद आजमगढ़ को आज दिनांक 27.01.2025 को गिरफ्तार किया गया है ।
गिरफ्तारी का विवरण-
आज दिनांक 27.01.2025 को उ0नि0 मनीष कुमार विश्वकर्मा मय हमराह द्वारा मुकदमा उपरोक्त से सम्बन्धित अभियुक्त सूरज पासवान पुत्र फौजदार पासवान निवासी तेन्दुआ थाना बिलरियागंज आजमगढ को समय करीब 10.25 बजे अन्तर्गत धारा धारा 74,76,115(2),352,351(2),333 बी0एन0एस0 में कारण गिरफ्तारी बताकर गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार अभियुक्त का चालान मा0 न्यायालय किया गया।
अभियुक्त का नाम पता –
1.सूरज पासवान पुत्र फौजदार पासवान नि0 तेन्दुआ थाना बिलरियागंज जनपद आजमगढ़
पंजीकृत अभियोग-
1. मु0अ0सं0 441/2024 धारा 74,76,115(2),352,351(2),333 बी0एन0एस0 थाना बिलरियागंज जनपद आजमगढ़ ।
2. मु0अ0सं0 363/24 धारा 3(5)/115(2)/351(2)/352 बीएनएस थाना बिलरियागंज जनपद आजमगढ़
3. मु0अ0सं0 369/2024 धारा 3(5)/115(2)/131/351(2)/352 बीएनएस थाना बिलरियागंज जनपद आजमगढ़