TV 20 NEWSll BHADOHI :दिव्य महाकुंभ 2025 के लिए श्रद्धालुओं की सुरक्षा और सहूलियत के लिए कड़ी पुलिस व्यवस्था
दिव्य महाकुम्भ 2025 को सकुशल व संरक्षित सम्पन्न कराये जाने हेतु श्रद्धालुओं की व्यापक सुरक्षा व्यवस्था, सहूलियत व सुचारू यातायात व्यवस्था हेतु प्रभावी पुलिस प्रबंध किया गया है। जनपद के मुख्य मार्गों व राष्ट्रीय राजमार्ग के महत्वपूर्ण स्थानों एवं एंट्री प्वाइंटों- बाबूसराय बॉर्डर व भीटी बॉर्डर पर भारी संख्या में तैनात पुलिस बल द्वारा श्रद्धालुओं की सहूलियत, सुरक्षा एवं यातायात व्यवस्था सुनिश्चित की जा रही है।
आज दिनांक-29.01.2025 को मौनी अमावस्या स्नान पर्व के दौरान प्रयागराज महाकुम्भ में अत्यधिक भीड़ के दृष्टिगत कुछ समय के लिए अस्थाई तौर पर प्रयागराज जाने वाले श्रद्धालुओं/वाहनों को जनपद में कुल-05 स्थानों पर बनाए गए होल्डिंग एरियाज में व्यवस्थापित किया जा रहा है। श्री अभिमन्यु मांगलिक, पुलिस अधीक्षक भदोही द्वारा अपर पुलिस अधीक्षक भदोही व अन्य पुलिस व प्रशासनिक अधिकारीगण के साथ होल्डिंग एरियाज में लगातार भ्रमणशील रहकर श्रद्धालुओं से वार्ता कर समुचित सुविधा व सहूलियत उपलब्ध कराया जा रहा है। पुलिस व प्रशासन पूर्ण मुस्तैदी के साथ श्रद्धालुओं के मूलभूत आवश्यकताओं की पूर्ति के लिए तत्पर है। श्रीमान् पुलिस अधीक्षक भदोही द्वारा राष्ट्रीय राजमार्ग पर लगातार भ्रमणशील रहकर ड्यूटी में लगे पुलिसकर्मियों को श्रद्धालुओं के साथ मधुर व्यवहार रखने व उच्च स्तरीय सहूलियत उपलब्ध कराने सहित आवश्यक दिशा-निर्देश दिए जा रहे हैं।
होल्डिंग एरियाज में व्यवस्थापित श्रद्धालुगणों द्वारा पुलिस व प्रशासन की तत्परतापूर्ण कार्यवाही से पूर्णतः संतुष्ट होकर सहयोग किया जा रहा है।
जनपद में राष्ट्रीय राजमार्ग पर श्रद्धालुओं के रूकने/वाहनों को होल्ड कराये जाने हेतु कुल-05 होल्डिंग एरिया व पार्किंग स्थल बनाये गये हैं-
1-रामदेव पीजी कालेज थाना क्षेत्र ऊँज
2-राजपूत ढाबा के पीछे गोपीगंज
3-रामलीला मैदान गोपीगंज
4-गुलाबधर मिश्र इं0का0 थाना गोपीगंज
5-काशीराज इं0का0 का मैदान थाना क्षेत्र औराई