सीतामढ़ी। India Nepal Tension: भारत-नेपाल के बीच चल रहे मौजूद तनाव के बीच शुक्रवार सुबह बिहार से लगी सीमा पर नेपाल पुलिस द्वारा भारतीय किसानों पर अंधाधुंध फायरिंग करने का मामला सामने आया है। इस फायरिंग में एक भारतीय की मौत हो गई है, जबकि कुछ लोग घायल हुए हैं। इस घटना के बाद से भारत-नेपाल सीमा पर तनाव बढ़ गया है। दोनों तरफ सुरक्षा बल तैनात कर दिए गए हैं। फिलहाल फायरिंग की वजह स्पष्ट नहीं हो सकी है।
सीतामढ़ी के विकेश की गई जान
बिहार के सीतामढ़ी जिला अंतर्गत सोनबरसा थाना क्षेत्र की पिपरा परसाइन पंचायत के लालबंदी जानकी नगर सीमा की है घटना। फायरिंग में जानकी नगर टोला लालबंदी निवासी नागेश्वर राय के 25 वर्षीय पुत्र विकेश कुमार की मौत हो गई। वहीं, विनोद राम के पुत्र उमेश राम को दाहिनी बांह में और सहोरबा निवासी बिंदेश्वर ठाकुर के पुत्र उदय ठाकुर को दाहिनी जांघ में गोली लगी है।
और अचानक नेपाली पुलिस ने चला दी गोलियां
नेपाली पुलिस ने गांव के वशिष्ठ राय के पुत्र लगन राय को अपने कब्जे में ले रखा है। वशिष्ठ भी गोली का शिकार हुआ है या नहीं, इसकी जानकारी नहीं मिल पाई है। घायलाें को इलाज के लिए सीतामढ़ी रेफर किया गया है। फिलहाल बॉर्डर पर दोनों देश की पुलिस तैनात है। हालत तनावपूर्ण बनी हुई है। घटना नारायणपुर-लालबंदी बॉर्डर की है। मृतक के पिता नागेश्वर राय ने बताया कि हमारी जमीन नेपाल में नारायणपुर में स्थित है। उसी जमीन पर खेत में मेरा पुत्र काम कर रहा था। अचानक नेपाली पुलिस ने गोलियां चला दी।
यह हुई घटना
बता दें कि अभी भारत-नेपाल बॉर्डर सील है जिससे दोनों देशों के बीच आवाजाही बंद है। इसी बीच बिहार के सीतामढ़ी जिला निवासी लगन राय अपने पुत्र के साथ किसी महिला रिश्तेदार से मिलने बॉर्डर पर गए थे। नेपाल पुलिस उनको बॉर्डर से भगाना चाह रही थी। पिता-पुत्र ने थोड़ी देर की मोहल्लत मांगी तो एपीएफ (नेपाल सशस्त्र प्रहरी बल) ने उनके लड़के पर लाठी चला दी। लगन राय को घसीटते हुए बॉर्डर से सौ मीटर दूर ले गई। उसके बाद उनको बंधक बना लिया।
नेपाल पुलिस का आरोप बंदूक छीनना चाह रहे थे भारतीय
यह देखकर बॉर्डर पर क्रिकेट खेल रहे कुछ युवकों व खेतों में काम कर रहे लोगों ने नेपाल पुलिस की इस कार्रवाई का विरोध करना चाहा। इसी बात पर पुलिस ने फायरिंग शुरू कर दी। हालांकि, नेपाल पुलिस की ओर से यह बात भी सुनने में आ रहा है कि उन लोगों ने अपनी सुरक्षा में फायरिंग की। उनका आरोप है कि भारतीय उनकी बंदूक छीनना चाह रहे थे। नेपाल पुलिस उनको तस्कर भी बता रही है। हालांकि, एक विडियो भी सामने आया है जिसमें नेपाल पुलिस लगन राय के बेटे को पीटती हुई दिख रही है।