*TV 20 NEWS ll BALLIA: कम्यूनिटी पुलिसिंग के मिसाल बने IGRS प्रभारी संजय शुक्ल, 12वीं बार किया रक्त दान*

प्रेस नोट जनपद बलिया
दिनांक- 02.02.2025
कम्यूनिटी पुलिसिंग के मिसाल बने IGRS प्रभारी संजय शुक्ल, 12वीं बार किया रक्त दान ।
बलिया पुलिस के IGRS प्रभारी संजय शुक्ल ने अपने जन्मदिन के शुभ अवसर पर अपनी पत्नी संघ किया रक्तदान ।
अभी कुछ दिन पूर्व पुलिस लाइन बलिया में भी पुलिस के जवानों द्वारा किया गया था रक्त दान ।
आज दिनांक 02.02.2025 को श्रीमान् पुलिस अधीक्षक महोदय बलिया श्री ओमवीर सिंह के निर्देशन में बलिया पुलिस द्वारा आमजन की मदद/सहायता व कम्यूनिटी पुलिसिंग के दृष्टिगत समय समय पर पुलिस द्वारा आमजन की सहायता/मदद की जाती है ।
उक्त के क्रम में आज दिनांक 02.02.2025 को बलिया पुलिस के IGRS प्रभारी निरीक्षक श्री संजय शुक्ल ने आज अपने जन्मदिन के शुभ अवसर पर 12वीं बार रक्तदान किया । जबकि उनकी पत्नी ने 10वीं बार रक्तदान किया। इस अवसर पर अनिकेत वर्धन सिंह ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि संजय शुक्ला हमारे लिए एक मार्गदर्शक हैं और हमें प्रेरित करते हैं। इस कार्यक्रम के दौरान जरूरतमंद लोगों में फल वितरण भी किया गया।  पुलिस अधीक्षक बलिया श्री ओमवीर सिंह के  निर्देशन में यह कार्यक्रम संपन्न हुआ । आईजीआरएस टीम बलिया ने भी रक्तदान कार्यक्रम में भाग लिया ।
ज्ञात हो कि अभी कुछ दिन पूर्व ही पुलिस लाइन बलिया में भी बलिया पुलिस के जवानों द्वारा रक्त किया गया था । आमजन की सहायता व सुरक्षा हेतु बलिया पुलिस सदैव तत्पर है ।
सोशल मीडिया सेल
   बलिया पुलिस