*TV20 NEWS || AZAMGARH : थाना-कंधरापुरः गैंगेस्टर एक्ट में वांछित एक अभियुक्त गिरफ्तार*

02.थाना-कंधरापुरः गैंगेस्टर एक्ट में वांछित एक अभियुक्त गिरफ्तार ।
पूर्व की घटना/इतिहास का विवरण –
कृष्ण कुमार गुप्ता प्रभारी निरीक्षक थाना कन्धरापुर जनपद आजमगढ़ द्वारा थाना स्थानीय पर दिनांक 28.01.2025 को अनुमोदन शुदा प्राप्त गैंगचार्ट दिनांक 30.01.2025 को मु0अ0सं0 24/2025 धारा 2(ख)(17)/3(1) उ0प्र0 गिरोह बन्द एवं समाज विरोधी क्रिया कलाप निवारण अधि0 बनाम 1. अमजद उर्फ डेगा पुत्र नगीना उम्र-32 वर्ष निवासी ग्राम मखनहा पकड़ियापुर थाना अतरौलिया जनपद आजमगढ़ (गैंग लीडर) 2.छोटू पंडित उर्फ अंकित तिवारी पुत्र रामसिंगार तिवारी निवासी ग्राम ककरापार थाना जहागीरगंज जनपद अम्बेडकरनगर 3.मंसूर पुत्र अनवर निवासी ग्राम मखनहा पकड़ियापुर थाना अतरौलिया आजमगढ़ 4.सुनील यादव पुत्र लालजीत यादव निवासी ग्राम भीमलपट्टी थाना अहरौला जनपद आजमगढ़ 5. जुम्मन पुत्र जुल्फन निवासी ग्राम मेहियापार थाना अहिरौला जनपद आजमगढ़ 6. सलाऊद्दीन पुत्र तौहिद निवासी ग्राम मेहियापार थाना अहिरौला जनपद आजमगढ़ के विरूद्ध दिनांक 30.01.25 को पंजीकृत कराया गया।
गिरफ्तारी का विवरण –
दिनांक- 03.02.2025 को प्रभारी निरीक्षक कृष्ण कुमार गुप्ता मय हमराह द्वारा मुकदमा उपरोक्त से सम्बन्धित अभियुक्त सुनील यादव पुत्र लालजीत यादव निवासी ग्राम भीमलपट्टी थाना अहरौला जनपद आजमगढ़ को मंदूरी तिराहे गोशाला के से समय 04.10 बजे सुबह हिरासत पुलिस लिया गया । गिरफ्तार अभियुक्त का चालान मा0 न्यायालय किया गया है।

SLOT GACOR
Paito SDY Lotto
data HK
Slot