*TV 20 NEWS || AZAMGARH : थाना-कोतवालीः-धोखाधड़ी में वांछित 01 अभियुक्त गिरफ्तार*

थाना-कोतवालीः-धोखाधड़ी में वांछित 01 अभियुक्त गिरफ्तार
पूर्व की घटना/इतिहास का संक्षिप्त विवरणः-
दिनांक 13.10.2024 को वादी पवन कुमार पुत्र लालजी राम निवासी ग्राम दीनापुर थाना करण्डा जनपद गाजीपुर द्वारा थाने पर आकर लिखित तहरीर दिया गया कि वादी जो सेटिन क्रेडिट केयर नेटवर्क लिमिटेड में उप-क्षेत्रिय प्रबन्धक (डीआरएम) के रूप में आजमगढ़ में परिक्षेत्र में कार्यरत हैं, जिसकी शाखा पूरे भारत में कार्यरत है द्वारा गरीब महिलाओं का समूह बनाकर समूह ऋण द्वारा उन्हें लघु रोजगार के लिए ऋण प्रदान कर उन्हें सक्षम एंव सशक्त बनाने का कार्य किया जाता है। इस संस्था की एक शाखा आजमगढ़ की सीटी शाखा है, जो ग्राउण्ड फ्लोर, कोमल नगर कालोनी, पावनी ब्लाक नियर रेलवे स्टेशन आजमगढ में है। इस शाखा में कार्यरत कर्मचारियों द्वारा समूह ऋण का लाभ पाने वाले लाभार्थियों का घर एवं उनका पहचान कर उनका समूह बनाकर समूह लोन करना और लोन हो जाने के पश्चात कंपनी के नियमानुसार लोन की आने वाली किस्तों को तिथिनुसार एकत्रित कर उसे कंपनी के बैंक खाते में जमा करवाना था। लेकिन कंपनी के ऑडिट रिर्पोट में यह पाया गया कि आजमगढ सीटी शाखा के कर्मचारियों द्वारा ग्राहकों को दिये गये लोन की किस्तवार किस्तों को वसूला गया और वसूली गयी राशि जो कुल 11,36,994/- रू को कंपनी के बैंक खाते में जमा नहीं किया गया। कर्मचारियों द्वारा ग्राहकों से जिन किस्तों को वसूला गया उन किस्तों की वसूली नगद एंव अपने पर्सनल यूपीआई एकाउन्ट करके उक्त राशि का गबन किया गया है। इन कर्मचारियों द्वारा प्रभावित ग्राहकों के लोन एंव एंव सीएमआर कार्ड पर हस्ताक्षर कर उन्हें यह भरोसा दिलाया कि यह राशि कंपनी के खाते में जमा की जा रही है। शाखा में कार्यरत कर्मचारियों में एक कर्मचारी 01. अबु हुजैफा पुत्र इम्तेयाज अहमद के द्वारा 12 ग्राहको की फर्जी आधार कार्ड बनाकर उन पैसों को अपने परिचितों के एकाउन्ट में ट्रान्सफर कराके कुल 9,26,524 रू0 का गबन किया गया है। दूसरे कर्मचारी 02. अमरेश कुमार राय पुत्र अरूण कुमार राय ग्राम व पोस्ट-नरही बलिया उप्र जो उपरोक्त शाखा में फील्ड आफिसर के पद पर कार्यरत थे, द्वारा 1,46,770/- रू गबन किया गया है। तीसरे कर्मचारी 03. जयचन्द्र यादव पुत्र बच्चेलाल ग्राम-आनापुर, पोस्ट-गोपीगंज, एसआरएन भदोही उप्र जो उप शाखा प्रबन्ध के पद पर कार्यरत थे, द्वारा 51,005/- रू का गबन चौथे कर्मचारी 04. श्रवण गीरी पुत्र आयोध्या गीरी गोपालपुर, सहोदरा बलिया यूपी जो फील्ड आफिसर के पद पर कार्यरत थे, द्वारा 12,695-रू0 का गबन किया गया है। लिखित तहरीर के आधार पर थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 577/24 धारा 34,409,420,467,468,471,504,506 भादवि बनाम अभियुक्त उपरोक्त आदि 04 नफर के विरुद्ध पंजीकृत किया गया। विवेचना के क्रम में साक्ष्य संकलन के आधार पर मुकदमा उपरोक्त में धारा 408 भादवि का लोप करते हुए धारा 409 भादवि की बढ़ोत्तरी की गयी ।
गिरफ्तारी का विवरण/घटना का अनावरणः-
आज दिनांक 05.02.2025 को नि0अ0 रफी आलम मय हमराह द्वारा खबिर की सूचना पर मुकदमा उपरोक्त में वांछित अभियुक्त अबू होजैफा पुत्र इम्तेयाज अहमद नि0 रसूलपुरा थाना कोतवाली जनपद मऊ उम्र करीब 28 वर्ष को शारदा तिराहे से सिधारी की ओर जाने वाली पक्की सड़क पर बने तमसा नदी पुल पर से समय करीब 10.05 बजे नियमानुसार गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार अभियुक्त का चालान माननीय न्यायालय किया गया।
अभियुक्त का विवरणः-
1. अबू होजैफा पुत्र इम्तेयाज अहमद नि0 रसूलपुरा थाना कोतवाली जनपद मऊ उम्र करीब 28 वर्ष
पंजीकृत अभियोगः-
01. मु0अ0सं0 577/24 धारा 34/ 409/ 420/ 467/ 468/ 471/504/506 भादवि थाना कोतवाली जनपद आजमगढ़