वहीं दूसरी तरफ, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी 5 फरवरी को प्रयागराज पहुंचे। पीएम मोदी ने त्रिवेणी संगम में स्नान किया। वह नाव में सवार होकर अरैल घाट से गंगा स्नान के लिए पहुंचे। पीएम मोदी के साथ सीएम योगी आदित्यनाथ भी मौजूद रहे। राज्य के दोनों डिप्टी सीएम भी पीएम मोदी के साथ थे। पीएम के इस कार्यक्रम को देखते हुए प्रयागराज में सुरक्षा के पुख्ता इंतेजाम किए गए हैं।