जहानागंज। क्षेत्र के धनहुंआ स्थित एसकेडी विद्या मन्दिर एवं एसकेडी इण्टर कालेज में एक बड़ी स्कालरशिप परीक्षा की घोषणा की गयी जिसमें प्रतिभाग कर किसी भी स्कूल में पढ़ने वाला छात्र अपने भविष्य को सवांर सकता है।
बुधवार को विद्यालय प्रांगण में उक्त परीक्षा का पोस्टर विमोचन करते हुए विद्यालय के संस्थापक विजय बहादुर सिंह ने कहा कि एसकेडी द्वारा आयोजित टैलेंट रिवार्ड एक्जाम यानी टीआरइ स्कालरशिप उन छात्रों के लिए वरदान साबित होगी जिनकी प्रतिभा पैसे के अभाव में दब जा रही थी। कक्षा 6 से 9 तक के विद्यार्थी इस परीक्षा में प्रतिभाग करके इस योजना का लाभ ले सकते हैं। परीक्षा का आयोजन 23 फरवरी को होने जा रहा है। बेहद कम शुल्क में दूर दराज के प्रतिभावान छात्रों के लिए आवासीय व्यवस्था उपलब्ध कराते हुए एसकेडी विद्या मन्दिर ग्रामीण क्षेत्र में पठन पाठन के स्तर को काफी उत्कृष्ट कर रहा है। यही कारण है कि विद्यालय अभिभावकों की कसौटी पर शत प्रतिशत खरा उतर रहा है। श्री सिंह ने बताया कि परीक्षा के माध्यम से कक्षा 6 से 8 तक के उत्कृष्ट विद्यार्थी को 21 हजार, द्वितीय श्रेणी को 15 हजार तथा तृतीय श्रेणी के छात्र को 10 हजार रूपये की स्कलारशिप प्रदान की जायेगी। इसके अलांवा भी उत्कृष्ट छात्रों को विद्यालय द्वारा पुरस्कृत करने की योजना है।
उक्त कार्यक्रम में व्यवस्थापक श्रीकान्त सिंह, एसकेडी इण्टर कालेज के प्रधानाचार्य केके सरन, एसकेडी विद्या मन्दिर की प्रधानाचार्या प्रीती यादव, संतोष, आनन्द, राजेश, कृष्णा सहित अनेक लोग उपस्थित रहे