*02.थाना-निजामाबादः-दुष्कर्म का 01 आरोपी गिरफ्तार*
*पूर्व की घटना का संक्षिप्त विवरणः-*
दिनांक 12.06.24 को वादी द्वारा पर प्रार्थना पत्र दिया गया कि वादी की नाबालिग पुत्री को अभियुक्त रुहुल्लाह पुत्र गुलाम रसूल निवासी रौता थाना कुमारखंण्ड जनपद मद्धेपुरा (बिहार) द्वारा बहला-फुसलाकर अगवा कर लिया गया है। जिसके संबंध में थाना स्थानीय पर मु0अ0स0 271/24 धारा 363/366 IPC बनाम अभियुक्त उपरोक्त के विरुद्ध पंजीकृत किया गया। विवेचना के क्रम में पीडिता की बरामदगी, बयान व मेडिकल रिपोर्ट के आधार पर मुकदमा उपरोक्त में धारा 376 IPC व 3/4 पाक्सो एक्ट की बढ़ोत्तरी की गयी।
*गिरफ्तारी का विवरणः-*
आज दिनांक 06.02.25 को उ0नि0 चन्द्रजीत यादव मय हमराह द्वारा मुखबिर की सूचना पर मुकदमा उपरोक्त में वांछित अभियुक्त रुहुल्लाह पुत्र गुलाम रसूल निवासी रौता थाना कुमार खंण्ड जनपद मद्धेपुरा (बिहार) उम्र 21 वर्ष को असनी पुलिया के पास से समय करीब 10.00 बजे गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार अभियुक्त का चालान माननीय न्यायालय किया गया।
*गिरफ्तार अभियुक्तः-*
01. रुहुल्लाह पुत्र गुलाम रसूल निवासी रौता थाना कुमार खण्ड जनपद मद्धेपुरा बिहार उम्र 21 वर्ष
*पंजीकृत अभियोगः-*
01.मु0अ0सं0 271/24 धारा 363/366/376 IPC व 3/4 पाक्सो एक्ट थाना निजामाबाद जनपद आजगमढ