*TV20 NEWS || LUCKNOW : बीजेपी विधायक ने 1 घंटे में 30 किलो मटर और 10 किलो बेची फली … प्रशासन के खिलाफ सड़क किनारे लगाया सब्जी का ठेला!*
लखनऊ। गाजियाबाद की लोनी विधानसभा से भारतीय जनता पार्टी के विधायक नंदकिशोर गुर्जर ने गुरुवार को लोनी में सड़क पर सब्जी की दुकान लगाकर सब्जी बेचना शुरू कर दिया। विधायक को सब्जी बेचने से रोकने के लिए जब पुलिस पहुंची तो विधायक पुलिस पर ही भड़क गए. पुलिस वालों से विधायक ने कहा कि अब हम रोज सब्जी बेचेंगे। सब्जी की दुकान सड़क पर लगाने वाले दुकानदारों को जो उठाएगा वह पुलिस वाला हमें गोली मार दे।