प्रेस नोट
आजमगढ़ 07 फरवरी– अपर जिलाधिकारी (वित्त एवं राजस्व) श्री आजाद भगत सिंह की अध्यक्षता मेें स्वापक नियंत्रण के परिप्रेक्ष्य में गठित जिला स्तरीय समिति की बैठक आयोजित की गयी। जिसमें नारकोटिक्स औषधियों के अवैध क्रय-विक्रय पर प्रतिबन्ध लगाये जाने व जन जागरूकता हेतु अपर जिलाधिकारी (वित्त एवं राजस्व) द्वारा लोगो से अपील की गयी कि यदि जनपद में कोई नशीली नारकोटिक्स से सम्बन्धित औषधियों का अवैध रूप से यदि क्रय/विक्रय करता है तो सम्पर्क सूत्र नं0 9454417172 एवं 9838258366 पर अवगत करायें, जिससे कि नियमानुसार आवश्यक कार्यवाही की जा सके।
——-जि0सू0का0 आजमगढ़-07.02.2025——–