TV 20 NEWS ||AZAMGARH: .थाना अतरौलिया: अवैध असलहा, कारतूस व चोरी की एक मोटरसाइकिल के साथ शातिर अभियुक्त गिरफ्तार

हेमराज मीना, पुलिस अधीक्षक, आजमगढ़ के निर्देशन में अपराध व अपराधियों पर अंकुश एवं प्रभावी नियन्त्रण बनाये रखने हेतु अभियान के क्रम में आज दिनांक- 07.02.2025 को आजमगढ़ पुलिस द्वारा निम्नवत कार्यवाहियां की गयी है-

01.थाना अतरौलिया: अवैध असलहा, कारतूस व चोरी की एक मोटरसाइकिल के साथ शातिर अभियुक्त गिरफ्तार ।
अवगत कराना है कि आज दिनांक 07.02.2025 को उ0नि0 संतोष कुमार, उ0नि0 उमेश चन्द मय हमराह द्वारा चेकिंग के दौरान छितौनी बाईपास पुल के नीचे एक संदिग्ध व्यक्ति मोटरसाईकिल के साथ अभियुक्त मो0 शाहिद पुत्र मो0 सफीक निवासी जोलहा टोला वार्ड नं0 11 थाना अतरौलिया जनपद आजमगढ़ उम्र 25 वर्ष बताया व तलाशी से उसके पास से एक अदद देशी तमन्चा 315 बोर व एक अदद जिन्दा कारतूस 315 बोर बरामद हुआ । व मोटरसाईकिल के बारे में जानकारी की गई तो बताया कि उसने यह मोटर साइकिल 4- 5 दिन पहले ग्राम मुन्डेहरा थाना कटका जिला अम्बेडकरनगर से चोरी किया था और इसकी नम्बर प्लेट उसने निकाल दिया है । बरामद मोटर साइकिल का चेचिस नम्बर चेक किया गया तो वाहन सं0 UP 45 H 1406 जिसका वाहन स्वामी सुनील कुमार सिंह पुत्र मिट्ठू सिंह सा0 दुधई थाना कटका जनपद अम्बेडकर नगर के नाम से पाया गया । उक्त मो0सा0 चोरी होने के संबंध मे थाना प्रभारी कटका के सीयूजी नम्बर पर सम्पर्क किया गया तो बताये कि उक्त मो0सा0 चोरी के संबंध मे मु0अ0सं0 19/25 धारा 303(2) बीएनएस थाना कटना जिला अम्बेडकरनगर पंजीकृत किया गया है । पकडे गये ब्यक्ति का यह कृत्य अन्तर्गत धारा 317(2) बीएनएस व 3/25 आयुध अधिनियम का दण्डनीय अपराध होने पर उसके द्वारा कारित अपराध का बोध कराते हुए समय करीब 11.15 बजे हिरासत पुलिस में लिया गया तथा थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 33/25 धारा 317(2) बीएनएस व 3/25 आयुध अधिनियम का अभियोग पंजीकृत किया गया है । गिरफ्तार अभियुक्त को नियमानुसार मा0 न्यायालय/जेल भेजा जा रहा है।
पंजीकृत अभियोग- मु0अ0सं0 33/25 धारा 317(2) बीएनएस व 3/25 आयुध अधिनियम थाना अतरौलिया जनपद आजमगढ़
गिरफ्तार अभियुक्त –
1-मो0 शाहिद पुत्र मो0 सफीक निवासी जोलहा टोला वार्ड नं0 11 थाना अतरौलिया जनपद आजमगढ़ उम्र 25 वर्ष
आपराधिक इतिहास-
1. मु0अ0सं0 110/21 धारा 41,411,420,467,468,471 भादवि थाना अतरौलिया जनपद आजमगढ़ ।
2. मु0अ0सं0 10/21 धारा 307,34,504,506 भादवि थाना अतरौलिया जनपद आजमगढ़
3. मु0अ0सं0 19/25 धारा 303(2) बीएनएस थाना कटना जिला अम्बेडकरनगर
बरामदगी –
1- एक तंमचा व एक जिन्दा कारतूस .315 बोर व एक मोटरसाइकिल (हीरो होण्डा पैशन प्लस )
गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम का विवरण –
1. उ0नि0 संतोष कुमार 2. उ0नि0 उमेश चन्द 3. का0 रमेश कुमार 4. का0 बबलू अली थाना अतरौलिया जनपद आजमगढ़