TV 20 NEWS ||AZAMGARH: .थाना बिलरियागंजः अपह्ता को एक घन्टे के अन्दर बरामद कर वांछित एक अभियुक्त गिरफ्तार

आवेदिका थाना रौनापार जनपद आजमगढ़ उपस्थित थाना आकर प्रा0पत्र दी कि मेरी पुत्री उम्र लगभग 13 वर्ष जो0 कक्षा 8 मे पढ़ती है जो दिनांक 5.2.2025 को सुबह विद्यालय मे आयी किन्तु लगभग 4 वजे तक उसका कोई पता नही चल रहा है । आशका है कि मेरी पुत्री कोई वहला-फुसलाकर भगा ले गया है और उसके साथ कोई अप्रिय घटना कारित हो सकती है । मेरी लड़की का मो0 नम्बर xxxxxxxxxx पर वराबर मो0न0 xxxxxxxxxx नम्बर से वार्ता होती थी मुझे शक है कि जिससे वात होती थी उसी ने उसे बहला-फुसलाकर भगा ले गया है । प्रा0पत्र के मु0अ0स0 0029/25 धारा 87/137(2) BNS पंजीकृत कर विवेचना प्रारम्भ की गयी ।
गिरफ्तारी का विवरणः-
दिनांक 07.02.25 को उ0नि0 सुनील कुमार दुबे थानाध्यक्ष बिलरियागंज आजमगढ़ मय हमराह द्वारा अपृह्ता के मोबाइल नम्बर को ट्रेस करते हुए मोबाईल नम्बर को ट्रेस करते हुये उसको जनपद बलिया में जीआरपी की मदद से दिनांक 05.02.25 को मुकदमा लिखने के 01 घन्टे के अन्दर बरामद कर उसके परिवार जनो को सूचित कर, महिला आरक्षी की अभिरक्षा में रखा गया। भगाने वाला अभियुक्त वहा से फरार हो गया । तत्पश्चात् व0उ0नि0 रवीन्द्र नाथ पाण्डेय मय हमराह को वांछित अभियुक्त की गिरफ्तारी हेतु निर्देशित दिया गया । दिनांक 07.02.2025 को व0उ0नि0 रवीन्द्रनाथ पाण्डेय मय हमराह द्वारा मुकदमा उपरोक्त से सम्बन्धित अभियुक्त रोहित कुमार पुत्र संजय यादव साकिन रफीपुर थाना हुसैनगंज जनपद सिवान राज्य बिहार को मधनापार तिराहा के पास से समय करीब 11.45 बजे गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार कर अग्रिम कार्यवाही की जा रही है।