TV 20 NEWS ||AZAMGARH: थाना रौनापारः 02 घण्टे के अन्दर अपहृता बरामद

दिनांक- 06.02.2024 को आवेदक द्वारा थाना स्थानीय पर समय करीब 17.00 बजे सूचना दिया गया कि उसकी पुत्री घर से नाराज होकर कही चली गई है जिसके सम्बन्ध में आस पास के गांव व उसके सहेलियों के यहां तथा रिश्तेदारियों में पता किया गया कुछ जानकारी न होने पर है जिसके बाद थाना स्थानीय पर सूचना किया। प्रकरण की गम्भीरता से लेते हुए थाना स्थानीय पर थानाध्यक्ष महोदय से निर्देशन में 03 टीमे गठित कर 01 टीम को बस स्टेशन आजमगढ़, 01 टीम को रेलवे स्टेशन आजमगढ़ पर रवाना किया गया व 01 टीम को अन्य सम्भावित स्थानों पर पतारसी सुरागरसी हेतु हिदायत कर रवाना किया गया।
गिरफ्तारी का विवरण –
दिनांक- 06.02.2024 को थानाध्यक्ष रौनापार जितेन्द्र सिंह के नेतृत्व में अपृह्ता की बरामदगी हेतु 03 टीमें गठित कर बाद हिदायत रवाना किया गया जिसके क्रम में रेलवे स्टेशन आजमगढ़ पर रवाना टीम द्वारा अपहृता उम्र करीब 24 वर्ष को समय करीब 19.00 बजे तक बरामद कर थाना हाजा लाया गया जिसकी बाद काउंसिलिंग उसके परिजनों को थाना हाजा पर तलब कर हिदायत मुनासिब कर परिजनों को सुपूर्द कर थाना हाजा से रूक्खत किया गया।
बरामद करने वाली पुलिस टीमः-
1. उ0नि0 जितेन्द्र सिंह थाना रौनापार जनपद आजमगढ़।
2. का0 प्रभाष्कर यादव थाना रौनापार जनपद आजमगढ़।
3. म0का0 नेहा सिंह थाना रौनापार जनपद आजमगढ़।