हेमराज मीना, पुलिस अधीक्षक, आजमगढ़ के निर्देशन में अपराध व अपराधियों पर अंकुश एवं प्रभावी नियन्त्रण बनाये रखने हेतु अभियान के क्रम में आज दिनांक- 07.02.2025 को थाना जीयनपुर व थाना रौनापार पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा चोरी की घटना कारित करने वाले 03 अन्तर्जनपदीय शातिर अपराधियों को गिरफ्तार किया गया। अभियुक्तो के कब्जे से लगभग 01 लाख रूपये के कुल 01 बिछिया, चेन, पायल, पीतल थाल, कम्प्यूटर, टैबलेट व नकदी (26,700 रूपयें) बरामद किया गया है।
थाना-जीयनपुर
चोरी की घटना कारित करने वाले अन्तर्जनपदीय गिरोह का हुआ पर्दाफाश
02 थानों की कुल 07 घटनाओं का सफल अनावरण, अभियुक्तों के कब्जे से लगभग 01 लाख रूपयें के कुल 01 बिछिया, चेन, पायल, पीतल थाल, कम्प्यूटर, टैबलेट व 26,700 रूपयें नकद के साथ 03 शातिर अभियुक्त गिरफ्तार
गिरफ्तारी का विवरण/घटना का अनावरणः-
1. दिनांक 06.01.2025 को आवेदिका मंजू सिंह पत्नी यशवन्त सिंह निवासिनी ग्राम पूनापार थाना जीयनपुर जनपद आजमगढ़ (ग्राम प्रधान पूनापार थाना जीयनपुर आजमगढ) उपस्थित थाना आकर प्रार्थना पत्र दी कि मै ग्राम पूनापार का ग्राम प्रधान हूँ ग्राम पंचायत भवन पूनापार पर शासन की मंशा के अनुसार कम्प्यूटर प्रिन्टर इन्वर्टर बैटरी सहित कार्यालय स्थापित है दिनाँक 04.01.2025 को कुछ अज्ञात शरारती तत्वों द्वारा कम्प्यूटर, प्रिन्टर मानीटर यू0पी0एस0 व कुछ महत्वपूर्ण सामान चुरा लेने के सम्बन्ध मे दाखिल किये कि दाखिला प्रार्थना पत्र के आधार पर थाना स्थानीय पर मु0अ0स0 0010/2025 धारा 303(2) BNS बनाम अज्ञात पंजीकृत किया गया । जिसकी विवेचना उ0नि0 विश्वजीत पाण्डेय द्वारा सम्पादित किया जा रहा है । विवेचना के क्रम मे ।
2. दिनांक 02.12.2024 को आवेदक आशुतोष सोनी निवासी पशुरामपुर ग्राम जमीलपुर थाना बिलरियागंज जनपद आजमगढ उपस्थित थाना आकर प्रार्थना पत्र दिये कि दिनांक 2 दिसंबर 2024 शाम 7 बजे के करीब मेरे कर्मचारियो द्वारा जल निगम का कार्य (ग्राम छतरपुर खुशहाल) कर वापस अन्जान शहीद पार्क जहा ट्रक एवं ट्राली खडे थे वहा अज्ञात व्यक्तियो द्वारा सफेद कलर की कार से आये और कार्य करके वापस आयी ट्राली में रखी डीजी ट्रैक मशीन सेट चोरी कर फरार हो जाने के सम्बन्ध मे दाखिल किये कि दाखिला तहरीर के आधार पर थाना स्थानीय पर मु0अ0स0 543/2024 धारा 303(2)BNS बनाम अज्ञात पंजीकृत किया गया । जिसकी विवेचना उ0नि0 रविन्द्र प्रताप यादव द्वारा सम्पादित किया जा रहा है । विवेचना के क्रम मे ।
3. दिनांक 07.10.2024 को आवेदिका श्वेता सिंह पुत्री श्री विरेन्द्र सिंह निवासी ग्राम जमीन मुहम्मदपुर थाना जीयनपुर जनपद आजमगढ उपस्थित थाना आकर प्रार्थना पत्र दी की मेरी शादी सर्वेश सिंह पटेल पुत्र श्री कृष्ण सिंह निवासी ग्राम घाघरा थाना रौनापार आजमगढ के साथ हुआ है । मै सहायक अध्यापक हूँ और 2020 से प्रा0वि0 जमुआँव नगरा बलिया मे नियुक्त हूँ और वही पर कमरा लेकर रहती हूँ मै अपना कुछ जेवर व पैसा एक ट्राली बैग कमरे मे रखी थी । आज मेरे पिता ने मुझे सूचना दिया कि तुम्हारे बैग का ताला टूटा है और उसमे रखा जेवर व पैसा चोरी हो गया है । इसकी सूचना मेरे पिता ने 112 नम्बर पर भी दिया था । मै जब घर आकर अपना ट्राली बैग चेक की तो उसमे रखा हमारा चाँदी व सोने का जेवर गायब था तथा जो पैसा मै उसमे रखी थी वह मौजूद होने के सम्बन्ध मे प्रार्थना पत्र दी की प्राप्त प्रार्थना के आधार पर के आधार पर मु0अ0स0 463/2024 धारा 331(4)/305BNS बनाम अज्ञात के पंजीकृत किया गया जिसकी विवेचना उ0नि0 नीलमणि सिंह द्वारा सम्पादित की जा रही है ।विवेचना के क्रम मे ।
4. दिनांक 21.01.2025 को आवेदक दिनेश पाठक पुत्र स्व0 रामजतन पाठक निवासी ग्राम वभनौली पो0 काजी की डिघवनिया थाना जीयनपुर ,जनपद आजमगढ उपस्थित थाना आकर प्रार्थना पत्र दिये की मै विगत लगभग 10-12 वर्षो से मै परिवार सहित अमिला रोड लाटघाट निकट विक्रम इण्टर कालेज जनपद आजमगढ मे मकान बनवाकर निवास कर रहा हूँ जो मेरे मूल निवास स्थान से लगभग 3 किमी की दूरी पर है । माता जी की तबियत खराब होने के कारण पत्नी बच्चे गाँव मे रहकर माता जी की देख भाल कर रहे है जरुरत के हिसाब से मकान पर आता जाता रहता हूँ व रात्रि मे ग्राम बभनौली मे रुकता हूँ । मेरे अमिला रोड लाटघाट स्थित मकान मे दिनांक 18/01/2025 की रात लगभग 1-2 बजे के बीच चोरी हो गयी जिसकी जानकारी मुझे सुबह 19/01/2025 को प्रातः 8 बजे मकान पर आने के बाद हुई ।मुख्य दरवाजे का ताला टूटा हुआ था व दरवाजा अन्दर से बन्द था । घर के पिछले हिस्से मे जाने पर पिछला दरवाजा खुला हुआ मिला । दरवाजे से कमरे मे जाने पर वहाँ रखी स्टील की आलमारी का लाकर खुला था व उसमे रखी नगदी आभूषण गायब होने के सम्बन्ध मे दिये की की प्राप्त प्रार्थना पत्र के आधार पर थाना स्थानीय पर मु0अ0स0 23/2025 धारा 331(4)/305BNS बनाम अज्ञात पंजीकृत हुयी जिसकी विवेचना उ0नि0जाफर खान द्वारा सम्पादित की जा रही है ।विवेचना के क्रम मे ।
5. दिनांक 20.01.2025 को आवेदक अजय कुमार पाण्डेय पुत्र स्व0 स्वामीनाथ पाण्डेय निवासी सहसपुर थाना रौनापार जनपद आजमगढ़ पर प्रार्थना दिये कि दिनांक 22.12.2024 को मेरी तबीयत खराब होने के कारण मै केदारनाथ हास्पिटल मे इलाज कराकर अपने बडे भाई के मकान पर आजमगढ़ रह रहा था आराम होने पर दिनांक 17.1.2025 को मुझे सूचना मिली की आपके घर का ताला टूटा पडा है मै अपने घर आकर देखा तो घर के चार कमरे के ताले टुटे हुये थी तथा खिड़की भी टुटी हुयी थी घर मे रखा सामान चेक किया तो घर मे रखे पत्नी के जेवरात तथा कुछ पैसे चोरी हो गये थे के सम्बन्ध मे दिये की दाखिला प्रार्थना पत्र के आधार पर थाना रौनापार जनपद आजमगढ़ पर मु0अ0स0 0021/2025 धारा 331(4)/305BNS बनाम अज्ञात पंजीकृत हुयी जिसकी विवेचना उ0नि0 विवेक सिंह द्वारा सम्पादित की जा रही है ।विवेचना के क्रम मे ।
6.दिनांक 18.01.2025 को थाना रौनापार जनपद आजमगढ़ पर जरिये पेशी पैड़ एफआईआर काउण्टर आजमगढ़ से आवेदक विद्यासागर गुप्ता पुत्र स्व0 कुबेरनाथ गुप्ता निवासी जियापट्टी माफी (काखभार)थाना रौनापार आजमगढ़ का प्रार्थना पत्र प्राप्त हुआ की मेरा जियापट्टी माफी (काखभार) थाना रौनापार पर दो छोटा छोटा मकान है एक मकान मे आवेदक स्वंय निवास करता है तथा एक मकान मे आवश्यक घरेलु समान है जहाँ पर आवेदक रोज पूजा पाठ करता है तथा आना जाना लगा रहता है ।दक्षिण वाले मकान मे आवेदक का छोटा बडा बाक्स,राशन,विस्तर दवा आदि रखा है ।दिनांक 13.12.2024 की रात्रि मे उक्त मकान का ताला तोडकर अज्ञात चोरो द्वारा मकान मे बक्से का ताला तोड़कर बक्से मे रखा 7500रूपया व पत्नी का जेवरात चुरा ले जाने के सम्बन्ध मे है कि प्राप्त प्रार्थना के आधार पर थाना रौनापार जनपद आजमगढ़ पर मु0अ0स0 18/2025 धारा 331(4)/305BNS बनाम अज्ञात पंजीकृत हुयी जिसकी विवेचना उ0नि0 विवेक सिंह द्वारा सम्पादित की जा रही है ।विवेचना के क्रम मे ।
7. दिनांक 16.01.2025 को थाना रौनापार जनपद आजमगढ़ पर आवेदक धर्मेन्द्र पटेल पुत्र स्व0 अच्छेलाल पटेल निवासी चिलबिली दान चिलबिलि थाना रौनापार आजमगढ़ उपस्थित आकर प्रार्थना दिये कि खोजौली बाजार मे मेरी टाफी बिस्कुट की दुकान है दिनांक 15/16.01.2025 की रात्रि मेअज्ञात चोरो द्वारा दुकान का ताला तोड़कर दुकान मे रखा लगभग 5000 रूपये का सिक्का चुरा लेने के सम्बन्ध मे दाखिल किये की दाखिला प्रार्थना पत्र के आधार पर थाना रौनापार जनपद आजमगढ़ पर मु0अ0स0 17/2025 धारा 331(4)/305BNS बनाम अज्ञात पंजीकृत हुयी जिसकी विवेचना उ0नि0 सुमित सिंह द्वारा सम्पादित की जा रही है ।विवेचना के क्रम मे ।
➡ दिनांक 06.02.2025 को *उ0नि0जाफर खाँ मय हमराह द्वारा 02 थानों के कुल 07 मुकदमों का अनावरण करते हुए चोरी गये सामान 01 बिछिया, चेन, पायल, पीतल थाल, कम्प्यूटर, टैबलेट व 26,700 रूपयें नकद के साथ 03 शातिर अभियुक्त
1.सूरज पुत्र रामानन्द निवासी ग्राम हरदौली थाना दोहरीघाट जनपद मऊ
2. सोनू वर्मा पुत्र सुमित्रानन्द वर्मा निवासी कमला तिवारीपुर दोहरीघाट थाना दोहरीघाट जनपद मऊ
3.बृजेश कुमार पटेल पुत्र देवचन्द सिंह पटेल निवासी ग्राम पारनकुण्डा कईता थाना जीयनपुर जनपद आजमगढ़
को केशवपुर नहर पुलिस बार्डर के पास से समय करीब 23.55 बजे गिरफ्तार* किया गया। । गिरफ्तारी व बरामदगी के आधार पर मुकदमा उपरोक्त में धारा 317(2), बी0एन0एस0 की बढ़ोत्तरी की गयी। गिरफ्तार अभियुक्तों का चालान मा0न्यायालय किया गया ।
अपराध करने का तरीका-
➡गिरफ्तार अभियुक्तों ने बताया कि अभियुक्त सूरज व रविशंकर द्वारा मिलकर घर में घुसकर आभूषष, आदि सामान चोरी करते थे, चोरी के सामान को अभियुक्त सोनू वर्मा व बृजेश कुमार पटेल को देकर चोरी के आभूषणों को गलवाकर बेंच देते थे और आपस में बांट लेते थे।
गिरफ्तार अभियुक्तों का विवरण/आपराधिक इतिहासः-
अपराधिक इतिहास- सूरज पुत्र रामानन्द निवासी हरदौली थाना दोहरीघाट जनपद आजमगढ़
1.मु0अ0स0 365/2019 धारा 380/411/457भादवि थाना मधुबन जनपद मऊ
2. मु0अ0स0 367/2019 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट थाना मधुबन जनपद मऊ
3. मु0अ0स0 181/2020 धारा 323/504/506 थाना दोहरीघाट जनपद मऊ
4. मु0अ0स0 174/2021 धारा 325/363/366/376/504/506 भादवि व ¾ पाक्सो एक्ट थाना जहानागंज जनपद आजमगढ
5. मु0अ0स0 269/2021 धारा 8/20 NDPSएक्ट थाना जीयनपुर जनपद आजमगढ
6. मु0अ0स0 201/2023 धारा 380/411/413/414/457 भादवि थाना दोहरीघाट जनपद मऊ
7. मु0अ0स0 202/2023 धारा 380/411/413/414/457 भादवि थाना दोहरीघाट जनपद मऊ
8. मु0अ0स0 214/2023 धारा 380/411/413/414/457 भादवि थाना दोहरीघाट जनपद मऊ
9. मु0अ0स0 460/2023 धारा 3/25/7आर्म्स एक्ट व 307/411/
413/414/420/467/468/471 भादवि थाना घोसी मऊ
10. मु0अ0स0 462/2023 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट थाना घोसी जनपद मऊ
11. मु0अ0स0 33/2024 धारा 3(1) उ0प्र0 गैगेस्टर एक्ट थाना दोहरीघाट जनपद मऊ
12. मु0अ0स0 107/2024 धारा 380/411/457 भादवि थाना बडहलगंज जनपद गोरखपुर
13 मु0अ0सं0 0010/2025 धारा 303(2)BNS बढ़ोतरी धारा 317(2)थाना जीयनपुर आजमगढ़
14. मु0अ0स0 543/2024 धारा 303(2)BNS बढ़ोतरी धारा 317(2)थाना जीयनपुर आजमगढ़
15. मु0अ0स0 463/2024 धारा 331(4)/305BNS बढ़ोतरी धारा 317(2)थाना जीयनपुर आजमगढ़
16. मु0अ0स0 23/2025 धारा 331(4)/305BNS बढ़ोतरी धारा 317(2)थाना जीयनपुर आजमगढ़
17. मु0अ0स0 0021/2025 धारा 331(4)/305BNS बढ़ोतरी धारा 317(2)थाना रौनापार आजमगढ़
18. मु0अ0स0 18/2025 धारा 331(4)/305BNS बढ़ोतरी धारा 317(2)थाना रौनापार आजमगढ़
19. मु0अ0स0 17/2025 धारा 331(4)/305BNS बढ़ोतरी धारा 317(2)थाना रौनापार आजमगढ़
2.अपराधिक इतिहास- सोनू वर्मा पुत्र सुमित्रानन्द वर्मा निवासी कमला तिवारीपुर दोहरीघाट थाना दोहरीघाट जनपद मऊ
1.मु0अ0स0 378/2024 धारा 115(2)/351(2)/352भादवि थाना जीयनपुर आजमगढ़
2.मु0अ0स0 66/2023 धारा 406 भादवि थाना दोहरीघाट जनपद मऊ
3.मु0अ0सं0 10/2025 धारा 303(2)BNS बढ़ोतरी धारा 317(2)थाना जीयनपुर आजमगढ़
4. मु0अ0स0 543/2024 धारा 303(2)BNS बढ़ोतरी धारा 317(2)थाना जीयनपुर आजमगढ़
5. मु0अ0स0 463/2024 धारा 331(4)/305BNS बढ़ोतरी धारा 317(2)थाना जीयनपुर आजमगढ़
6. मु0अ0स0 23/2025 धारा 331(4)/305BNS बढ़ोतरी धारा 317(2)थाना जीयनपुर आजमगढ़
7. मु0अ0स0 0021/2025 धारा 331(4)/305BNS बढ़ोतरी धारा 317(2)थाना रौनापार आजमगढ़
8. मु0अ0स0 18/2025 धारा 331(4)/305BNS बढ़ोतरी धारा 317(2)थाना रौनापार आजमगढ़
9. मु0अ0स0 17/2025 धारा 331(4)/305BNS बढ़ोतरी धारा 317(2)थाना रौनापार आजमगढ़
3.अपराधिक इतिहास- बृजेश कुमार पटेल पुत्र देवचन्द सिंह पटेल निवासी ग्राम पारनकुण्डा कईता थाना जीयनपुर जनपद आजमगढ़
1 मु0अ0सं0 10/2025 धारा 303(2)BNS बढ़ोतरी धारा 317(2)थाना जीयनपुर आजमगढ़
2. मु0अ0स0 543/2024 धारा 303(2)BNS बढ़ोतरी धारा 317(2)थाना जीयनपुर आजमगढ़
3. मु0अ0स0 463/2024 धारा 331(4)/305BNS बढ़ोतरी धारा 317(2)थाना जीयनपुर आजमगढ़
4. मु0अ0स0 23/2025 धारा 331(4)/305BNS बढ़ोतरी धारा 317(2)थाना जीयनपुर आजमगढ़
5. मु0अ0स0 0021/2025 धारा 331(4)/305BNS बढ़ोतरी धारा 317(2)थाना रौनापार आजमगढ़
6. मु0अ0स0 18/2025 धारा 331(4)/305BNS बढ़ोतरी धारा 317(2)थाना रौनापार आजमगढ़
7. मु0अ0स0 17/2025 धारा 331(4)/305BNS बढ़ोतरी धारा 317(2)थाना रौनापार आजमगढ़
बरामदगी का विवरणः-
1. 5000 रूपया व बिछिया थाना रौनापार जनपद आजमगढ़ पर पंजीकृत मु0अ0स0 18/2025 धारा 331(4)/305BNS से सम्बन्धित है ।
2. बरामद 6150 रूपया व पायल व थाल थाना रौनापार जनपद आजमगढ़ पर पंजीकृत मु0अ0स0 21/2025 धारा 331(4)/305BNS से सम्बन्धित है।
3. बरामद 1200 रूपया थाना रौनापार जनपद आजमगढ़ पर पंजीकृत मु0अ0स0 17/2025 धारा 331(4)/305BNS से सम्बन्धित है।
4. बरामद 4500 रूपया थाना जीयनपुर जनपद आजमगढ़ पर पंजीकृत मु0अ0स0 463/2024 धारा 331(4)/305BNS से सम्बन्धित है।
5. बरामद सीपीयू व मानिटर व बरामद 4000 रूपया थाना जीयनपुर आजमगढ़ पर पंजीकृत मु0अ0स0 10/2025 धारा 303(2) BNS से सम्बन्धित है।
6. बरामद एक अदद टेबलेट व एक अदद चैन सफेद धातु व 1350 रूपया थाना जीयनपुर आजमगढ़ पर पंजीकृत मु0अ0स0 23/2025 धारा 331(4)/305BNS से सम्बन्धित है।
7.बरामद 4500 रूपया थाना जीयनपुर आजमगढ़ पर पंजीकृत मु0अ0स0 543/2024 धारा 303(2)BNS से सम्बन्धित है ।
वांछित/फरार अभियुक्तों का विवरणः-
1.रवि शंकर पुत्र रामकेवल प्रसाद निवासी चुटीडाढ़ थाना दोहरीघाट जनपद मऊ
1. मु0अ0स0 201/2023 धारा 380/411/413/414/457 भादवि थाना दोहरीघाट जनपद मऊ
2. मु0अ0स0 202/2023 धारा 380/411/413/414/457 भादवि थाना दोहरीघाट जनपद मऊ
3. मु0अ0स0 214/2023 धारा 380/411/413/414/457 भादवि थाना दोहरीघाट जनपद मऊ
4.. मु0अ0स0 460/2023 धारा 3/25/7आर्म्स एक्ट व 307/411/413/414/420/467/468/471 भादवि घोसी जनपद मऊ
5. मु0अ0स0 461/2023 धारा 3/25/7आर्म्स एक्ट थाना घोसी जनपद मऊ
6. मु0अ0स0 33/2024 धारा 3(1) उ0प्र0 गैगेस्टर एक्ट थाना दोहरीघाट जनपद मऊ
7. मु0अ0स0 107/2024 धारा 380/411/457 भादवि थाना बडहलगंज जनपद गोरखपुर8. 0010/2025 धारा 303(2)BNS बढ़ोतरी धारा 317(2)थाना जीयनपुर आजमगढ़
9. मु0अ0स0 543/2024 धारा 303(2)BNS बढ़ोतरी धारा 317(2)थाना जीयनपुर आजमगढ़
10. मु0अ0स0 463/2024 धारा 331(4)/305BNS बढ़ोतरी धारा 317(2)थाना जीयनपुर आजमगढ़
11. मु0अ0स0 23/2025 धारा 331(4)/305BNS बढ़ोतरी धारा 317(2)थाना जीयनपुर आजमगढ़
12. मु0अ0स0 0021/2025 धारा 331(4)/305BNS बढ़ोतरी धारा 317(2)थाना रौनापार आजमगढ़
13. मु0अ0स0 18/2025 धारा 331(4)/305BNS बढ़ोतरी धारा 317(2)थाना रौनापार आजमगढ़
14. मु0अ0स0 17/2025 धारा 331(4)/305BNS बढ़ोतरी धारा 317(2)थाना रौनापार आजमगढ़
अनावरण अभियोगों का विवरणः-
1. मु0अ0सं0 0010/2025 धारा 303(2)BNS बढ़ोतरी धारा 317(2)थाना जीयनपुर आजमगढ़
2. मु0अ0स0 543/2024 धारा 303(2)BNS बढ़ोतरी धारा 317(2)थाना जीयनपुर आजमगढ़
3. मु0अ0स0 463/2024 धारा 331(4)/305BNS बढ़ोतरी धारा 317(2)थाना जीयनपुर आजमगढ़
4. मु0अ0स0 23/2025 धारा 331(4)/305BNS बढ़ोतरी धारा 317(2)थाना जीयनपुर आजमगढ़
5. मु0अ0स0 0021/2025 धारा 331(4)/305BNS बढ़ोतरी धारा 317(2)थाना रौनापार आजमगढ़
6. मु0अ0स0 18/2025 धारा 331(4)/305BNS बढ़ोतरी धारा 317(2)थाना रौनापार आजमगढ़
7. मु0अ0स0 17/2025 धारा 331(4)/305BNS बढ़ोतरी धारा 317(2)थाना रौनापार आजमगढ़
गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीमः-
1. उ0नि0जाफर खाँ थाना जीयनपुर आजमगढ़
2.उ0नि0 विवेक सिंह थाना रौनापार आजमगढ़
3.हे0का0 दिनेश यादव थाना रौनापार आजमगढ़
4. का0 दीनदयाल कुशवाहा थाना जीयनपुर आजमगढ़
5.का0 धनन्जय राय थाना जीयनपुर आजमगढ़
6.का0 बृजेश यादव थाना जीयनपुर आजमगढ़
7.का0 सतीश सिंह थाना जीयनपुर आजमगढ़
8.का0 धर्मेन्द्र कुमार थाना रौनापार आजमगढ़
9.का0 दीपक कुमार थाना रौनापार आजमगढ