*TV20 NEWS|| LUCKNOW : मिल्कीपुर में हार पर भड़के अखिलेश…झूठी जीत के घपलेबाज अफसरों को मिलेगी तगड़ी सजा!*
मिल्कीपुर विधानसभा सीट पर उपचुनाव के नतीजे सामने आ चुके हैं। भाजपा प्रत्याशी चंद्रभानु पासवान ने समाजवादी पार्टी उम्मीदवार अजीत प्रसाद को बड़े अंतर से हरा दिया है। दिल्ली विधानसभा चुनाव में जीत के साथ ही मिल्कीपुर में भी भाजपा को जीत हासिल हुई है। पीएम नरेंद्र मोदी से लेकर सीएम योगी तक आज इस जीत से गदगद नजर आ रहे हैं। वहीं सपा मुखिया अखिलेश यादव ने हार को लेकर भाजपा पर धांधली, हेराफेरी और दुरुपयोग करने का आरोप लगाया है। अखिलेश ने मिल्कीपुर में हार के बाद सोशल मीडिया एक्स पर लिखा- पीडीए की बढ़ती शक्ति का सामना भाजपा वोट के बल पर नहीं कर सकती है, इसीलिए वो चुनावी तंत्र का दुरुपयोग करके जीतने की कोशिश करती है। ऐसी चुनावी धांधली करने के लिए जिस स्तर पर अधिकारियों की हेराफेरी करनी होती है, वो 1 विधानसभा में तो भले किसी तरह संभव है, लेकिन 403 विधानसभाओं में ये ‘चार सौ बीसी’ नहीं चलेगी। इस बात को भाजपावाले भी जानते हैं, इसीलिए भाजपाइयों ने मिल्कीपुर का उपचुनाव टाला था। पीडीए मतलब 90 प्रतिशत जनता ने ख़ुद अपनी आँखों से ये धांधली देखी है।