*TV20 NEWS || AZAMGHARH : थाना बिलरियागंजः जिलाबदर अपराधी गिरफ्तार*

थाना बिलरियागंजः जिलाबदर अपराधी गिरफ्तार
संक्षिप्त विवरण- निल
गिरफ्तारी का विवरणः- एसओ सुनील कुमार दूबे मय हमराह को सूचना मिली कि ग्राम बगवार का रहने वाला जिला बदर अपराधी तथा वारण्टी लालचन्द यादव पुत्र किरोधन यादव सा0 बगवार थाना बिलरियागंज जनपद आजमगढ़ जो जिला बदर होने के बाद भी गाँव घर में लुक छिप कर रहता है और वर्तमान समय में ग्राम बगवार नहर पुलिया पर मौजूद है यदि जल्दी किया जाए तो पकड़ा जा सकता है । इस सूचना पर तत्काल पुलिस मौकें पर पहुँचकर उक्त व्यक्ति को पकड़ लिया गया, पकड़े गये व्यक्ति ने अपना नाम लालचन्द यादव पुत्र किरोधन यादव सा0 बगवार थाना बिलरियागंज जनपद आजमगढ़ उम्र 55 वर्ष बताया । पकड़े गये व्यक्ति लालचन्द यादव को मा0 न्यायालय एस.सी./एस.टी. कोर्ट आजमगढ़ द्वारा निर्गत गैरजमानतीय वारण्ट सेसन केस 145/25 स्टेट वनाम संदीप यादव धारा 147/148/323/504/506/325 भादवि. व 3(2)5(क) एस.सी./एस.टी. एक्ट. थाना बिलरियागंज आजमगढ़ ता0पे0 25/04/2025 दिखाते हुए, श्रीमान् अपर जिला मजिस्ट्रेट (भूराजस्व) के आदेश दिनांक 28.10.2024 न्यायालय मुख्य राजस्व अधिकारी मण्डल आजमगढ़ जनपद आजमगढ़ वाद सं0 2951/23 कम्प्यूटरीकृत वाद सं0 D202315060002951के अनुसार अन्तर्गत धारा 3 (1) उ0प्र0 गुण्डा नियन्त्रण अधि0 1970 के तहत जिला बदर 06 माह हेतु किया गया है आदेश की तामीला होने के बावजूद गाँव घर में रहने के बाबत पूछने पर गलती की माफी मांगने लगा। अभियुक्त लालचन्द यादव पुत्र किरोधन यादव उपरोक्त का कृत्य अन्तर्गत धारा 10 उ0प्र0 गुण्डा नियन्त्रण अधिनियम 1970 का दण्डनीय अपराध है। अतः कारण गिरफ्तरी बताकर उपरोक्त लालचन्द यादव पुत्र किरोधन यादव को बजाफ्ता बकायदा अन्तर्गत धारा 10 उ0प्र0 गुण्डा निवारण अधिनियम के समय 12.10 बजे बगावर नहर पुलिया के पास गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार कर अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है।