TV 20 NEWSll BHADOHI,श्री अभिमन्यु मांगलिक, पुलिस अधीक्षक भदोही के निर्देशन में जनपदीय पुलिस लाईन ज्ञानपुर में स्थापित किये गए वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग सेल के माध्यम से पुलिसकर्मियों का मा0 न्यायालयों में हो रहा डिजिटल साक्ष्य की कार्यवाही*
*प्रेस विज्ञप्ति*
*जनपद भदोही*
दिनांक 12.02.2025
*◆श्री अभिमन्यु मांगलिक, पुलिस अधीक्षक भदोही के निर्देशन में जनपदीय पुलिस लाईन ज्ञानपुर में स्थापित किये गए वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग सेल के माध्यम से पुलिसकर्मियों का मा0 न्यायालयों में हो रहा डिजिटल साक्ष्य की कार्यवाही*
*◆पुलिस अधीक्षक भदोही की नवीन पहल से पुलिसकर्मियों को अब मा0 न्यायालयों में साक्ष्य हेतु गैर जनपद जाने की नहीं होगी आवश्यकता*
*◆जनपद में निवासित सेवानिवृत्त पुलिस अधिकारी/कर्मचारी भी वी.सी. सेल के माध्यम से होंगे लाभान्वित*
*◆आज से प्रारम्भ हुए वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग सेल के माध्यम से क्षेत्राधिकारी ज्ञानपुर व निरीक्षक/विवेचना सेल का क्रमशः जनपद आगरा व मिर्जापुर के मा0 न्यायालय में सफलतापूर्वक कराया गया साक्ष्य*
*◆पुलिसकर्मियों के कार्य सरकार में व्यस्तता के दृष्टिगत मा0 न्यायालय में विलम्ब से उपस्थिति होने पर अनावश्यक मुकदमों के निस्तारण में होता था विलम्ब*
प्रदेश के विभिन्न जनपदों में मा0 न्यायालयों द्वारा जनपद में नियुक्त एवं जनपद में मूल निवासी सेवानिवृत अधिकारियों कर्मचारियों का सम्मन साक्ष्य हेतु प्राप्त होता है। जनपद की संवेदनशीलता, आगामी पर्वों व पुलिसकर्मियों की कार्य सरकार में व्यस्तता के दृष्टिगत जनपद में नियुक्त पुलिस अधिकारी/कर्मचारीगण को गैर जनपद मा0 न्यायालय में साक्षी हेतु उपस्थित होने में समस्या हो रही थी। पुलिस अधिकारी/कर्मचारीगण के समय से मा0 न्यायालय के समक्ष उपस्थित न होने से मुकदमों के निस्तारण में अनावश्यक विलम्ब होता है।
*श्री अभिमन्यु मांगलिक,* पुलिस अधीक्षक भदोही द्वारा नवीन पहल करते हुए उपरोक्त परिस्थितियों की दृष्टिगत पुलिस लाईन ज्ञानपुर में “वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग सेल” का गठन किया गया है। उक्त वी.सी. सेल के सकुशल संचालन हेतु पुलिस कर्मियों की नियुक्ति की गई है। जनपद में नियुक्त एवं जनपद में निवासित सेवानिवृत्त पुलिस अधिकारी/कर्मचारी को अब मा0 न्यायालयों में साक्ष्य हेतु गैर जनपद जाने की आवश्यकता नहीं होगी। आज दिनांक 12.02.2025 से प्रारम्भ हुए वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग सेल के माध्यम से क्षेत्राधिकारी ज्ञानपुर व निरीक्षक/विवेचना सेल का क्रमशः जनपद आगरा व मिर्जापुर के मा0 न्यायालय में सफलतापूर्वक साक्ष्य कराया गया।