*TV20 NEWS || AZAMGHARH : वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने गैंगेस्टर एक्ट में वांछित/फरार 01 अभियुक्त की गिरफ्तारी हेतु 25000 हजार रूपये का नगद पुरस्कार किया घोषित*

प्रेस-विज्ञप्ति
थाना- फूलपुर
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने गैंगेस्टर एक्ट में वांछित/फरार 01 अभियुक्त की गिरफ्तारी हेतु 25000 हजार रूपये का नगद पुरस्कार किया घोषित
➡दिनांक- 16.12.23 व 19.01.2024 को वादी मुकदमा के द्वारा चोरी बरामदगी व धखाधड़ी के सम्बनध में थाना फूलपुर मु0अ0सं0 173/24 धारा 2(ख)(1),3(1) गैंगेस्टर थाना फूलपुर आजमगढ़ पंजीकृत हुआ था ।
➡विवेचना के दौरान के अभियुक्त के पास से चोरी की बोलोरो व चोरी की घटना में मोटरसाईकिल व मु0अ0सं0 535/23 से सम्बन्धित चोरी का 6000 रुपया अवैध कट्टा बरामद होने से सम्बन्ध में धारा 411/414 भादवि पंजीकृत किया गया । व अभियुक्तगणो के विरुद्ध अपराधिक इतिहास होने के कारण गिरफ्तारी के समय मु0अ0स0 550/23 में अपना नाम पता गलत बताया गया जिसके आधार पर धारा 420 भादवि की अभियोग पंजीकृत किया गया ।
➡दौराने विवेचना अभियुक्त की गिरफ्तारी हेतु अभियुक्त के विरूद्ध मा0 न्यायालय से दिनांक 14.06.24 को गैरजमान्ती वारण्ट, दिनांक 23.07.24 को 82 दं0प्र0सं0 उद्घोषणा व दिनांक- 03.08.24 को 83 दं0प्र0सं0 के तहत कुर्की का आदेश मा0 न्यायालय से प्राप्त किया गया था ।
➡ दिनांक- 31.12.2024 को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक आजमगढ़ हेमराज मीना द्वारा थाना फूलपुर पंजीकृत मु0अ0सं0- 173/24 धारा 2(ख)(1)3(1) गैगेस्टर एक्ट से सम्बन्धित वांछित/फरार एक अभियुक्त मंगल नोना उर्फ मंगल लोना पुत्र रत्तिलाला निवासी शाहपुर फिरोजपुर थाना जलालपुर जनपद अम्बेडकरनगर उम्र करीब 24 वर्ष की गिरफ्तारी हेतु जनपद स्तर से अभियुक्त पर 25 हजार रूपये का नकद पुरस्कार घोषित किया गया ।