TV 20 NEWS ||AZAMGARH: आजमगढ़ में निगम बस और अर्टिगा कार की टक्कर में मऊ के युवक की हुई मृत्यु

आजमगढ़ 14 फरवरी– उप जिला मजिस्ट्रेट सगड़ी ने सर्व-साधारण को सूचित किया है कि दिनांक-29 अगस्त 2024 को थाना-मुबारकपुर, आजमगढ़ के निकट ग्राम-बनकट, तहसील-सगड़ी में लगभग 23.00 बजे निगम बस, आजमगढ़ क्षेत्र, डा० अम्बेडकर डिपो वाहन संख्या यू0पी0-78 जे0टी0/0485 से अर्टिगा कार संख्या-यू0पी0-32 पीएल-9404 से टक्कर होने के कारण मो० अजहर पुत्र अबू शहमा निवासी ग्राम मुहम्मदाबाद जनपद-मऊ की मृत्यु हो गयी एवं तरन्नुम पुत्री अबू कैश निवासी भीरा वलीदपुर मोहम्मदाबाद जनपद मऊ घायल होने की घटना की मजिस्ट्रीयल जॉच उप जिला मजिस्ट्रेट सगड़ी द्वारा की जा रही है। जो भी व्यक्ति उक्त घटना के सम्बन्ध में अपना लिखित एवं मौखिक साक्ष्य/बयान देना चाहते हैं, आज दिनांक 10 फरवरी 2025 से 04 मार्च 2025 के मध्य किसी भी कार्य दिवस में मेरे न्यायालय/कार्यालय में उपस्थित होकर, दे सकते हैं।