TV 20 NEWS ||AZAMGARH: CM साहब मेरी जान बचाईये….अजीत प्रमुख हत्याकांड के गवाह का मार्मिक वीडियो वायरल!
आजमगढ़। जिले के जहानागंज थाना क्षेत्र के परसुपुर निवासी एक पीड़ित का आरोप है कि प्रदेश के कुख्यात अपराधी कुंटू सिंह के कई मामले में गवाह होने की वजह से लगातार उसे जान से मारने की धमकी दी जा रही है और उसकी रेकी की जा रही है। इस संबंध में उसने सीएम योगी आदित्यनाथ से जान बचाने की गुहार लगाई है। सोशल मीडिया पर उसका मार्मिक वीडियो भी वायरल हो रहा है। दरअसल, थाना जहानागंज के ग्रामसभा परसुपुर निवासी राकेश यादव उर्फ गुड्डू ने अपनी हत्या होने की शिकायत प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से की। उसका आरोप है कि हमारी हत्या कभी भी हो सकती है। वायरल वीडियो में उसने कहा कि प्रदेश में बहु चर्चित कुख्यात अपराधी ध्रुव सिंह उर्फ कुण्टू व जहानागंज के पूर्व ब्लॉक प्रमुख संजय यादव का 302 में आरोपी मुहमदबाद गोहना मऊ ब्लॉक प्रमुख की हत्या में मैं गवाह हूँ। इन माफियाओं के काफी करीबी अरविन्द मिश्रा पुत्र राम समुझ मिश्रा व संदीप राम पुत्र रामबली राम हमारी हत्या कराना चाहते है। क्यों की कुख्यात अपराधी अरविंद व संदीप राम के द्वारा कई बार मुझे धमकियां दी गयी है। कि तुम कुन्टू भुईया के खिलाफ, अगर गवाही करोगे तो तुम्हारी हत्या कर या करवा देंगे, आज हत्या की नियत से दो अपराधी परसुपुर में वनवासी गोंड की दुकान पर अमठा गोपालपुर में खड़ा होकर हमारा इंतजार रहे थे। हमें किसी तरह जानकारी हुई है तो हमने जहानागंज थानाध्यक्ष को बताया तो थानाध्यक्ष ने तत्काल पुलिस को भेजकर खोजबीन शुरू कर दी है।