*TV 20 NEWS || BALLIA : बलिया में यूपी बोर्ड परीक्षा की सकुशल संपन्नता हेतु जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक की बैठक*
प्रेस नोट जनपद बलिया
दिनांक 17.02.2025
श्रीमान् जिलाधिकारी महोदय बलिया एवं श्रीमान् पुलिस अधीक्षक बलिया द्वारा बहुउद्देशीय सभागार बलिया में आगामी यूपी बोर्ड की परीक्षा को सकुसल सम्पन्न कराने के संबंध में जनपद के समस्त उपजिलाधिकारी एवं सर्किल ऑफिसर व अध्यापकगण/केन्द्र व्यवस्थापक के साथ की गई मीटिंग दिए गए आवश्यक दिशा निर्देश।
आज दिनांक 17.02.2025 को जनपद बलिया की बहुउद्देशीय सभागार बलिया में श्रीमान् जिलाधिकारी महोदय बलिया एवं श्रीमान् पुलिस अधीक्षक बलिया द्वारा आगामी यूपी बोर्ड की परीक्षा के संबंध में जनपद के समस्त उपजिलाधिकारी एवं सर्किल ऑफिसर व अध्यापकगण के साथ मीटिंग की गई तथा उन्हें निर्देशित किया गया कि उक्त परीक्षा निर्विघ्न एवं शुचितापूर्ण ढंग से संपन्न कराया जाए। अपने थाना क्षेत्र के ऐसे पूर्व के अभियुक्त जो किसी भी प्रकार की परीक्षा संबंधी आपराधिक गतिविधि में शामिल रहे हो, उन पर सतर्क दृष्टि रखी जाए और परीक्षा में लगे समस्त अधिकारी/कर्मचारी प्रॉपर ब्रीफ किया जाए तथा उन्हें समय से परीक्षा केंद्रों पर पहुंचना सुनिश्चित करने को कहा जाए। परीक्षा के दिन यातायात व्यवस्था सुचारू ढंग से संचालित हो। किसी भी अभ्यर्थी को किसी प्रकार की समस्या का सामना न करना पड़े। परीक्षा दौरान की जाने वाली सतर्कता के बारे में पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा बताया गया । एवं यूपी बोर्ड के अधिकारियों द्वारा दिए गए परीक्षा संबंधी संपूर्ण निर्देशों से अवगत कराते हुए सभी को ब्रीफ किया गया।
इस कार्यक्रम के दौरान अपर पुलिस अधीक्षक दक्षिणी बलिया श्री कृपा शंकर, DIOS बलिया, क्षेत्राधिकारी नगर, एवं समस्त उपजिलाधिकारी बलिया एवं अन्य सभी अधिकारी/कर्मचारीगण मौजूद रहे।
सोशल मीडिया सेल
बलिया पुलिस ।