TV 20 NEWSll AZAMGARH, 13वें ग्लोबल फेस्टिवल ऑफ जर्नलिज्म’ में महात्मा गांधी नेशनल अवॉर्ड और ग्लोबल एक्सीलेंस अवॉर्ड का आयोजन*

13वें ग्लोबल फेस्टिवल ऑफ जर्नलिज्म’ में महात्मा गांधी नेशनल अवॉर्ड और ग्लोबल एक्सीलेंस अवॉर्ड का आयोजn

 

नोएडा के मारवाह स्टूडियो में ’13वें ग्लोबल फेस्टिवल ऑफ जर्नलिज्म एंड एवीजीसी नोएडा’ के दूसरे दिन ‘8वें महात्मा गांधी नेशनल अवॉर्ड फोर जर्नलिज्म’ और ‘ग्लोबल एक्सीलेंस अवॉर्ड’ से पत्रकारों को सम्मानित किया गया। डॉ. संदीप मारवाह ने कहा कि पत्रकारों का सही खबर जनता तक पहुंचाना बेहद महत्वपूर्ण कार्य है। कार्यक्रम में डॉ. मुकेश कुमार, विजय त्रिवेदी, अनिल पांडेय, विक्रांत यादव सहित कई पत्रकारों को सम्मानित किया गया। इस दौरान ‘उड़ान’ मैगजीन और ‘न्यूज ब्लूएटिन Day 2’ के पोस्टर का विमोचन हुआ। इसके अलावा, प्रेम सिंह ढींगरा की किताब ‘Journey to Perfection’ का भी विमोचन किया गया। कार्यक्रम के अंत में सभी अतिथियों को डॉ. मारवाह द्वारा ‘फेस्टिवल मोमेंटो’ दिया गया।

SLOT GACOR
Paito SDY Lotto
data HK
Slot