TV 20 NEWSll BALLIA, पुलिस अधीक्षक बलिया द्वारा जनपद के समस्त थानों के साथ की गयी अपराध समीक्षा बैठक, दिये गये आवश्यक दिशा निर्देश*
*प्रेस नोट जनपद बलिया*
*दिनांक- 18.02.2025*
*पुलिस अधीक्षक बलिया द्वारा जनपद के समस्त थानों के साथ की गयी अपराध समीक्षा बैठक, दिये गये आवश्यक दिशा निर्देश-*
*पुलिस लाइन आर.डी त्रिपाठी में किया गया सैनिक सम्मेलन, पुलिस विभाग के कर्मचारियों की समस्याओं को सुनकर उनके त्वरित निस्तारण हेतु संबंधित को दिए गये आवश्यक दिशा निर्देश ।*
आज दिनांक 18.02.2025 को *श्रीमान् पुलिस अधीक्षक बलिया श्री ओमवीर सिंह* द्वारा जनपद के समस्त क्षेत्राधिकारीगण, प्रभारी निरीक्षक / थानाध्यक्ष व पुलिस कार्यालय के समस्त शाखा प्रभारियों के साथ पुलिस लाइन सभागार कक्ष में अपराध समीक्षा बैठक की गई । पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा जनपद के सभी थानों के प्रभारी के साथ सम्बन्धित थानों के बारें में जानकारी लेते हुए उनकी समस्याओं को भी जाना, और जनपद के समस्त पुलिस अधिकारियों के साथ अपराध समीक्षा बैठक की गयी । बैठक के दौरान जनपद के सभी थानों पर लम्बित विवेचनाओं के सम्बन्ध में विस्तृत रूप से वार्ता करते हुये लम्बित विवेचनाओं की समीक्षा की गई तथा विवेचनाओं का समय से निस्तारण करने हेतु सम्बंधित विवेचकों को निर्देशित किया गया साथ ही जनशिकायतों की सुनवाई कर तत्काल जाँच करने व विधिक निस्तारण सुनिश्चित करने हेतु भी निर्देश दिये गये । इसके अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बलिया द्वारा जनपद के समस्त थानों पर अधिक समय से लंबित विवेचनाओं के शीघ्र निस्तारण पर जोर देते हुए वांछित अभियुक्तों व वारंटियों की गिरफ्तारी करने, आईजीआरएस प्रार्थना पत्रों एवं शिकायती प्रार्थना पत्रों का त्वरित निस्तारण, रात्रि में चौराहे/तिराहे पर चेकिंग करके अपराधियों के संचरण पर रोक लगाने सहित अन्य अपराधिक गतिविधियों में संलिप्त अपराधियों का भौतिक सत्यापन करने, अवैध शराब एवं मादक पदार्थों के तस्करों व क्रय विक्रय करने वालों के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही करने, थानों के मालों का निस्तारण तथा महिला संबंधी अपराधों में त्वरित गति से कार्यवाही करने के भी निर्देश दिए । इसके साथ ही वर्तमान समय में शासन एवं उच्चाधिकारीगण द्वारा जारी आदेशों एवं अभियानों के सम्बंध में आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये ।
क्राइम मीटिंग में पुलिस अधीक्षक बलिया द्वारा आगामी त्यौहारों महाशिवरात्रि, होली तथा रमजान को सकुशल सम्पन्न कराए जाने हेतु समस्त थाना प्रभारियों को अपने अपने थाना क्षेत्र में लगातार भ्रमणशील रहकर, संवेदनशील गांवों में अलग से पुलिस बल की ड्यूटी लगाकर तथा धार्मिक स्थलों पर पर्याप्त पुलिस बल की ड्यूटी लगाने हेतु निर्देशित किया गया । प्रभारी 112 को जनपद की समस्त पीआरवी को मिलने वाली समस्त इवेन्ट पर शीघ्र अतिशीघ्र मौके पर पहुंच कर कार्यवाही किये जाने हेतु निर्देशित किया गया ।
पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा क्राइम मीटिंग से पहले पुलिस लाइन के आर.डी त्रिपाठी हाल में जनपद के समस्त क्षेत्राधिकारीगण, प्रभारी निरीक्षक/ थानाध्यक्ष, पुलिस कार्यालय के समस्त शाखा प्रभारियों तथा पुलिस कार्यालय व पुलिस लाइन के अधि0/कर्म0गण के साथ सैनिक सम्मेलन किया गया । जिसमें समस्त पुलिस के कर्मचारियों के समस्याओं को सुना गया तथा उनके त्वरित निस्तारण हेतु संबंधित अधि0/कर्म0गण को निर्देशित किया गया ।
इस मौके पर अपर पुलिस अधीक्षक उत्तरी श्री अनिल कुमार झा, अपर पुलिस अधीक्षक दक्षिणी श्री कृपा शंकर, जनपद के समस्त सर्किल के क्षेत्राधिकारीगण व प्रभारी निरीक्षक/थानाध्यक्ष, शाखा प्रभारी, प्रतिसार निरीक्षक तथा अन्य अधि0/कर्मचारीगण मौजूद रहे ।
*सोशल मीडिया सेल*
*बलिया पुलिस*