इसमें बीज, खाद, लेबर खर्च निकालने के बाद ढाई महीने में आठ लाख रुपये की नेट आमदनी हुई। बिजनौर की डीएम जसजीत कौर ने बताया बिजनौर में एग्रीकल्चर उत्पादों के एक्सपोर्ट का काफी स्कोप है। जनपद बिजनौर के लिए ही नहीं पूरे उत्तर प्रदेश के लिए बहुत गर्व की बात है कि विश्व प्रसिद्ध ऐग्रेस्टो कंपनी ने यहां आलू उत्पादन और उसके प्रोसेसिंग यूनिट लगा रखी है। इससे जिले में निरंतर उसका विस्तार हो रहा है। स्थानीय किसानों की आमदनी भी बढेगी साथ ही साथ लोगो को रोजगार भी मिलेगा।