03. थाना रौनापारः आवेदक को साइबर फ्राड का 5000/ रूपये वापस कराया गया।
पूर्व की घटनाः-
आवेदक लक्ष्मीकांत यादव पुत्र फूलचन्द्र यादव निवासी ग्राम सोफीपुर थाना तहबरपुर जनपद आजमगढ़ द्वारा दिनांक 30.01.2025 को अपने रिश्तेदार के पास पैसे भेजते समय गलती से एक अंक गलत हो जाने के कारण आवेदक का 5000 रूपया दुसरे व्यक्ति के खाते मे चला गया। आवेदक द्वारा साइबर कंप्लेन एकनालेजमेन्ट नं0 33101250xxxxxxx दर्ज किया गया था जिससे आवेदक का 5000 रूपये होल्ड हो गये थे ।
रूपया वापसी का विवरणः—
आवेदक लक्ष्मीकांत यादव पुत्र फूलचन्द्र यादव निवासी ग्राम सोफीपुर थाना तहबरपुर जनपद आजमगढ़ की जाँच की गयी तो ज्ञात हुआ कि आवेदक द्वारा दिनांक 30.01.2025 को अपने रिश्तेदार के पास पैसे भेजते समय गलती से एक अंक गलत हो जाने के कारण आवेदक का 5000 रूपया दुसरे व्यक्ति के A/C No.-47006900xxxxxxx Ifsc Code-:PUNB0477700 पंजाब नेशनल बैंक मे चला गया था, संबंधित पंजाब नेशनल बैंक को रिपोर्ट प्रेषित कर खाताधारक का नाम पता ज्ञात किया गया तो ज्ञात हुआ कि उपरोक्त खाता 4700690xxxxxxx अमित कुमार पाठक पुत्र दिवाकर पाठक निवासी ग्राम रमवापुर खुर्द थाना उतरौला जनपद बलरामपुर(उ0प्र0) का होना पाया गया। खाताधारक अमित पाठक उपरोक्त से का0 अमित कुमार सिंह द्वारा वार्ता किया गया कि गलती से आपके खाते मे लक्ष्मीकांत यादव पुत्र फूलचन्द्र यादव निवासी ग्राम सोफीपुर थाना तहबरपुर जनपद आजमगढ़ का 5000 रूपये चला गया है, उसको वापस कर दे। अमित कुमार पाठक उपरोक्त को समझाने पर कल दिनांक 27.02.2025 को 5000 रूपये आवेदक लक्ष्मीकांत यादव उपरोक्त के खाते मे भेज दिया गया है।
साइबर पुलिस टीमः-
थानाध्यक्ष चन्द्रदीप कुमार थाना तहबरपुर जनपद आजमगढ़
कम्प्यूटर आपरेटर वीरेन्द्र कुमार सरोज थाना तहबरपुर जनपद आजमगढ़
का0 अमित कुमार सिंह थाना तहबरपुर जनपद आजमगढ़