*TV20 NEWS || AZAMGHARH : थाना- महराजगंजः दुष्कर्म का आरोपी अभियुक्त गिरफ्तार*

थाना- महराजगंजः दुष्कर्म का आरोपी अभियुक्त गिरफ्तार ।
पूर्व की घटना/इतिहास–
अवगत कराना है कि दिनांक 02.10.24 को वादिनी मुकदमा थाना महराजगंज जनपद आजमगढ़ द्वारा लिखित तहरीर दिया गया कि अभियुक्त सचिन यादव पुत्र रामकुमार यादव सा0 मालपुर थाना बेलघाट जनपद गोरखपुर द्वारा वादिनी का अश्लील फोटो वायरल किया गया, जिसके सम्बन्ध में थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 373/24 धारा 66ई आईटी एक्ट बनाम 1. सचिन यादव पुत्र रामकुमार यादव सा0 मालपुर थाना बेलघाट जनपद गोरखपुर के पंजीकृत हुआ जिसकी विवेचना प्र0नि0 विनय कुमार मिश्र के द्वारा की जा रही है विवेचना से मुकदमा उपरोक्त मे धारा 64(1) बीएनएस की बढोत्तरी किया गया ।
गिरफ्तारी का विवरण/घटना का अनावरण–
दिनांक 01.03.2025 प्र0नि0 विनय कुमार मिश्र मय हमराह द्वारा मुकदमा उपरोक्त से सम्बन्धित वांछिंत अभियुक्त 1.अभि0 सचिन यादव पुत्र रामकुमार यादव सा0 मालपुर थाना बेलघाट जनपद गोरखपुर को शिवपुर से समय 06.45 बजे सुबह हिरासत पुलिस लेकर अभियुक्त को माननीय न्यायालय रवाना किया जा रहा है।