TV 20 NEWSll AZAMGARH , थाना साइबर क्राइम जनपद आजमगढ़ द्वारा साइबर फ्राड के 200000/- (दो लाख रूपयें) आवेदक के खाते में कराया गया वापस*

*प्रेस-विज्ञप्ति, दिनांक-01.03.2025, जनपद आजमगढ़*

 

*थाना साइबर क्राइम जनपद आजमगढ़ द्वारा साइबर फ्राड के 200000/- (दो लाख रूपयें) आवेदक के खाते में कराया गया वापस ।*

 

अवगत कराना है कि साइबर अपराध एवं अपराधियों पर प्रभावी नियन्त्रण हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक आजमगढ़ के कुशल निर्देशन व नोडल साइबर थाना सहायक पुलिस अधीक्षक/क्षेत्राधिकारी सदर आजमगढ़ अनन्त चन्द्रशेखर के निकट पर्यवेक्षण में साइबर थाना पर पंजीकृत मु0अ0सं0 12/2024 धारा 419,420 IPC व 66 (D) IT एक्ट की विवेचना/जाँच के अनुक्रम में साइबर क्राइम पुलिस थाना जनपद आजमगढ़ टीम द्वारा सार्थक प्रयास करते हुये मुकदमा वादी से फ्राड हुए 5,95,000/रु0 में से 200000/-(दो लाख रुपये) मुकदमा वादी के खाते में वापस कराया गया । शिकायतकर्ता/मुकदमा वादी द्वारा जनपदीय उच्चाधिकारियों व साइबर क्राइम पुलिस थाना आजमगढ़ टीम का आभार व्यक्त किया ।

*घटना का विवरण—*

मुकदमा वादी जयप्रकाश सिंह S/O शिवशंकर सिंह ग्राम भीलमपुर छपरा थाना अतरौलिया जनपद आजमगढ़ के मोबाइल पर अज्ञात व्यक्ति द्वारा वाट्सअप काल करके बेटे को रेप केस में फंसने से बचाने के लिए कुल 595000/ खाते में जमा करा ले जाने के सम्बन्ध में साइबर क्राइम थाना आजमगढ़ द्वारा मुकदमा पंजीकृत कर विवेचना की जा रही है ।

*रूपये वापसी कराने वाली पुलिस टीम का विवरणः-*

1-प्रभारी निरीक्षक राजीव कुमार यादव थाना साइबर क्राइम आजमगढ़ (विवेचक)

2-आरक्षी सभाजीत मौर्य थाना साइबर क्राइम जनपद आजमगढ़ (टेक्नीकल सहयोगी)