इसके बाद सुरेंद्र ने निशांत को सूचना दी। इसके बाद उसे बचाने वे अन्य लड़कों के साथ मौके पर पहुंचे तो आरोपियों ने उनपर भी हमला कर दिया। इसके बाद पीड़ितों ने दिलदारनगर थाने में जाकर शिकायत की, लेकिन आरोप है कि पुलिस ने उन्हें थाने से भगा दिया। ये सब घटना होने के बावजूद पुलिस ने जब कोई कार्रवाई नहीं की, तब पीड़ित पुलिस अधीक्षक कार्यालय भी मिलने के लिए गए। लेकिन पुलिस अधीक्षक से भी जब मुलाकात नहीं हो पाई, तब कोर्ट का सहारा लिया। कोर्ट ने इस मामले में तत्काल मुकदमा दर्ज कर पुलिस को जांच करने का निर्देश दिया है. इसके बाद दिलदारनगर पुलिस 24 फरवरी को धारा 191 (2), 115(2), 352, 131, 351(3) और 110 के तहत कुल 6 लोगों पर मुकदमा दर्ज कर आगे की कार्रवाई करने में जुटी हुई है।