लखनऊ। उत्तर प्रदेश के गाजीपुर में एक शादी में रसगुल्ला को लेकर भयंकर बवाल हो गया। हंगामे के साथ मारपीट हुई। मामला कोर्ट तक पहुंचा। अब कोर्ट के आदेश पर स्थानीय पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। साल 2024 में 15 दिसंबर को पीड़ित राम निशांत सिंह जोकि सरैला गांव के अशोक कुशवाहा की लड़की की शादी में मिले निमंत्रण पर अपने पड़ोसी के लड़कों के साथ गए हुए थे। यहां पर उनके साथ में गए लड़के नाश्ता कर रहे थे, तभी वहां पर कुछ लड़के आए और उन्हें गालियां देते हुए कहने लगे कि इतना रसगुल्ला क्यों खा रहे हो। इस पर सभी ने ऐतराज जताया तो उनकी वहीं पर बेरहमी से पिटाई की गई। इसी बीच, निशांत सिंह बचाने आए तो आरोपियों ने लकड़ी से शिवम नाम के युवक के सिर पर वार कर दिया, जिससे उसका सिर फट गया। इसके बाद सभी लोग बिना खाना खाए अपने घर चले आए और उसके अगले दिन इस मामले में समझौता करा दिया गया कि कोई रिपोर्ट नहीं लिखाई जाएगी। लेकिन फिर 17 दिसंबर को जब सुरेंद्र नाम का युवक अपने चोट का इलाज कराने डॉक्टर के क्लीनिक पर गया, जहां पास में ही आरोपियों का घर भी था, फिर उन सभी ने सुरेंद्र को दवा लेकर वापस आते समय एक बार फिर से हमला कर दिया।
इसके बाद सुरेंद्र ने निशांत को सूचना दी। इसके बाद उसे बचाने वे अन्य लड़कों के साथ मौके पर पहुंचे तो आरोपियों ने उनपर भी हमला कर दिया। इसके बाद पीड़ितों ने दिलदारनगर थाने में जाकर शिकायत की, लेकिन आरोप है कि पुलिस ने उन्हें थाने से भगा दिया। ये सब घटना होने के बावजूद पुलिस ने जब कोई कार्रवाई नहीं की, तब पीड़ित पुलिस अधीक्षक कार्यालय भी मिलने के लिए गए। लेकिन पुलिस अधीक्षक से भी जब मुलाकात नहीं हो पाई, तब कोर्ट का सहारा लिया। कोर्ट ने इस मामले में तत्काल मुकदमा दर्ज कर पुलिस को जांच करने का निर्देश दिया है. इसके बाद दिलदारनगर पुलिस 24 फरवरी को धारा 191 (2), 115(2), 352, 131, 351(3) और 110 के तहत कुल 6 लोगों पर मुकदमा दर्ज कर आगे की कार्रवाई करने में जुटी हुई है।