*TV20 NEWS|| LUCKNOW : हम वो नहीं थे भैया’ छात्र देता रहा बेगुनाही की दुहाई…चौकी इंचार्ज करता रहा पिटाई…वीडियो हुआ वायरल!
वाराणसी। जिले के लंका थाना क्षेत्र के संकटमोचन पुलिस स्टेशन का एक वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया। वीडियो में पुलिस स्टेशन के अंदर चौकी इंचार्ज कुछ छात्रों की बेरहमी से पिटाई करते नजर आ रहे हैं। वह एक छात्र के बाल पकड़कर उसे खींचते हैं और फिर उसे बाल खींचते हुए ही चारों और घूमा देते हैं। चौकी इंचार्ज लगातार छात्र के बाल खींचते हुए उसकी डंडे से पिटाई करते हैं। चौकी इंचार्ज की बेरहमी का वीडियो जब सामने आया तो मामले की जानकारी पुलिस प्रशासन को हुई। फिर मामले पर कार्रवाई की गई और चौकी इंचार्ज नवीन चतुर्वेदी पर सख्त एक्शन लेते हुए तुरंत सस्पेंड कर दिया गया। दरअसल ये घटना संकटमोचन मंदिर के पास स्थित पुलिस चौकी की है, जहां चौकी इंचार्ज ने छात्र के लाख चीखने पर भी उसे नहीं बख्शा और बेरहमी से पीटता रहा। वीडियो में देखा जा सकता है कि जिस वक्त चौकी इंचार्ज छात्र को पीट रहे हैं। वह अपनी बेगुनाही की दुहाई दे रहा है और तेज-तेज चिल्ला कर कह भी रहा है, “हम वो नहीं थे भैया” वह एक नहीं बल्कि कई बार ये बात कहता है, लेकिन चौकी इंचार्ज ने उसकी एक बात नहीं सुनी और बाल पकड़कर उसे पटक डाला और बेरहमी से पीटा। उस छात्र के अलावा वीडियो में उसके साथ तीन और छात्र भी नजर आ रहे हैं। बताया जा रहा है कि चौकी इंचार्ज ने एक और छात्र के साथ भी ऐसी ही बर्बरता की। इस दौरान किसी ने वीडियो बना लिया और ये वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया. वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस प्रशासन में मामले का संज्ञान लिया और चौकी इंजार्ज को छात्रों को इतनी बुरी तरह पीटने के चलते निलंबित कर दिया। ये मामला साकेत नगर इलाके से शुरू हुआ था, जहां छात्रों के दो गुटों के बीच झड़प हो गई थी। इस दौरान छात्रों की लड़ाई का वीडियो पुलिस को मिल गया था। छात्र गुटों के झगड़े के मामले में पुलिस ने एक गुट के छात्रों को चौकी बुलाया और उनकी चौकी इंचार्ज ने बेरहमी से पिटाई की। इसके बाद जब ये मामला आला अधिकारियों तक पहुंचा तो डीसीपी गौरव बंसवाल ने सख्त एक्शन लिया और आरोपी चौकी इंचार्ज को सस्पेंड कर दिया। उन्होंने कहा कि किसी को भी कानून हाथ में लेने की इजाजत नहीं है। मामले की जांच कराई जाएगी और दोषियों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।