TV20 NEWS || PRAYAGRAJ : 12 साल तक पत्नी का गुजारा भत्ता रोके रहा जज…अब HC ने सुनाया अनोखा फैसला!

प्रयागराज। इलाहाबाद हाई कोर्ट ने विशेष न्यायाधीश अली रजा के वेतन खाते से प्रत्येक माह 20 हजार उनकी पत्नी को गुजारा भत्ता देने के निर्देश दिए हैं। अली रजा की 2002 में शबाना बानो से शादी हुई थी। हालांकि, 2013 में जज ने अपनी पत्नी को घर से निकाल दिया था। पत्नी ने कोर्ट का सहारा लिया. फैमिली कोर्ट में चली लंबी बहस के बाद कोर्ट ने विशेष न्यायाधीश अली रजा को अपनी पत्नी को गुजारा भत्ता देने का निर्देश दिया था, लेकिन 12 बीत जाने के बाद भी आज तक जज ने अपनी पत्नी को गुजारा भत्ता नहीं दिया।
इलाहाबाद हाई कोर्ट के जजविनोद दिवाकर ने शबाना बानो की याचिका पर सुनवाई करते हुए कहा कि एक न्यायिक अधिकारी जिसे अपनी पत्नी के अधिकारों का पता था, उनसे पत्नी को गुजारा भत्ता देने बजाय उसे 12 साल तक कानूनी प्रक्रिया में उलझाए रखा. मामले में फैमिली कोर्ट ने गुजारा भत्ता देने के आदेश दिए थे। बावजूद एलिमनी राशि नहीं दी गई. कोर्ट ने आगे कहा कि पति ने कानूनी प्रक्रिया का दुरुपयोग किया है। उन्होंने पत्नी के साथ कानूनी लड़ाई जारी रखकर न्याय में देरी की।