*TV20 NEWS|| LUCKNOW : ‘मिशन-27’ को लेकर अखिलेश ने किया बड़ा ऐलान…आधी आबादी के लिए सपा शुरू करेगी ये नई योजना!*

लखनऊ। उत्तर प्रदेश में साल 2027 में होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर सियासी दलों ने रणनीति बनानी शुरू कर दी है। प्रदेश के प्रमुख सियासी दल प्रचंड जीत हासिल करने के लिए अभी से मतदातों को रिझाने में जुट गए हैं। इसी कड़ी में समाजवादी पार्टी ने भी आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर बड़ा ऐलान किया है।
एक वीडियो विज्ञापन जारी कर समाजवादी पार्टी ने साल 2027 में यूपी में ‘स्त्री सम्मान-समृद्धि योजना’ लागू करने का ऐलान किया है। सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने सोशल मीडिया पर एक संदेश पोस्ट करते हुए लिखा कि “हम 2027 में ‘स्त्री सम्मान- समृद्धि योजना’ लाएंगे. और हर बालिका, युवती, नारी को सबल बनाएंगे।”
समाजवादी पार्टी के विज्ञापन को पार्टी प्रमुख ने अपने सोशल मीडिया हैंडल से पोस्ट किया है। इस विज्ञापन के लिए पार्टी ने अंकिता लोखंडे को ब्रांड एंबेसडर बनाया है। इसमें यूपी की पूर्व सपा सरकार के जरिये शुरू की गई योजना का जिक्र किया गया है। इस वीडियो में बेरोजगारी, महिला शिक्षा और महंगाई जैसे कई मुद्दों को प्रमुखता से उठाया गया है।
विज्ञापन में कहा गया है कि जिस तरह से पिछली समाजवादी सरकार ने अपना वादा निभाया था, उसी तरह दोबारा आपके सबके आशीर्वाद से समाजवादी पार्टी दोबारा अपनी सरकार बनाएगी। जिसके बाद पीडीए (पिछड़ा, दलित और अल्पसंख्यक) में शामिल आधी आबादी के चेहरे पर दोबारा मुस्कान छा जाएगी।