आजमगढ़ : इच्छुक पात्र कृषक बैंक ड्राफ्ट की मूल प्रति सिधारी स्थित कृषि विभाग कार्यालय में जमा करे -उप कृषि निदेशक
आजमगढ़ 08 जुलाई– उप कृषि निदेशक डाॅ0 आरके मौर्य ने बताया कि गरीब कल्याण रोजगार अभियान में पीएम कुसुम योजना वित्तीय वर्ष 2020-21 में जनपद आजमगढ़ के कृषकों हेतु आगामी चार माह में 5 एचपी (एसी) सोलर पम्प स्थापना हेतु लक्ष्य प्राप्त है। सोलर पम्प स्थापना हेतु लाभार्थी कृषकों का चयन पूर्व की भाॅति ‘‘पहले बैंक ड्राफ्ट लाओ-पहले सोलर पम्प पाओ’’ के आधार पर किया जायेगा।
उन्होने बताया कि 4800 वाट (5 एचपी) के 04 एसी सबमर्सिबल सोलर पम्प हेतु 236912 रू0 निर्धारित किया गया है, जिसमें 142148 रू0 (60 प्रतिशत) कुल अनुदान तथा 94765 रू0 (40 प्रतिशत) कृषक अंश है, जो Premier Energies Ltd. Payable Hyderabad फर्म के पक्ष में कृषक अंश की धनराशि का बैंक ड्राफ्ट बनवाना है।
योजना का लाभ पाने के लिए इच्छुक कृषक विभागीय बेवसाइट www.upagriculture.com पर ऑन लाईन मांग कर सकते है। मांग के समय 2, 3 या 5 हार्स पावर का विकल्प देना 5 एचपी सोलर पम्प हेतु जल स्तर की गहराई 50 मीटर अथवा 200 फिट तक एवं बोरिंग 6 इंच व्यास का होना चाहिए। ऐसे कृषक जिनके पास विद्युत संचालित पम्प होगें उन्हें लाभान्वित नही किया जायेगा, जो कृषक वर्तमान में डीजल पम्प सेट के द्वारा सिंचाई कर रहे है अथवा उनके पास सिंचाई हेतु ऊर्जा का कोई स्रोत उपलब्ध न हो तथा उनके स्थल विद्युत ग्रिड से 300 मीटर की दूरी पर स्थित हो योजना का लाभ हेतु पात्र हैं।
इच्छुक पात्र कृषक सम्बन्धित फर्म के पक्ष बैंक ड्राफ्ट पोर्टल पर अपलोड कराते हुये बैंक ड्राफ्ट की मूल प्रति सिधारी स्थित कृषि विभाग कार्यालय में जमा करे। कृषकों का चयन लक्ष्यानुसार ‘‘पहले बैंक ड्राफ्ट लाओ-पहले सोलर पम्प पाओ’’ के आधार पर किया जायेगा, किसी भी दशा में लक्ष्य से अधिक बैंक ड्राफ्ट स्वीकार नहीं किया जायेगा। तत्पश्चात उप कृषि निदेशक द्वारा बोरिंग एवं विद्युत कनेक्शन का सत्यापन कराया जायेगा। तत्पश्चात इस स्तर से एक सप्ताह के अन्दर 6 इन्च क्रियाशील बोरिंग एवं विद्युत आदि का स्थलीय सत्यापन कराया जायेगा, उपयुक्त बोरिंग न होने पर कृषकों का चयन निरस्त कर दिया जायेगा। अतिदोहित/क्रिटिकल क्षेत्रों में सोलर पम्प स्थापना हेतु कृषकों का चयन नही किया जायेगा, लेकिन इस क्षेत्र में उपलब्ध डीजल पम्प को सूक्ष्म तकनीक से पानी का बचत हेतु सोलर पम्प से परिवर्तित किया जायेगा।