नीमा आजमगढ़ द्वारा शोक सभा का आयोजन: डॉ. डी.डी. सिंह
नीमा उत्तर प्रदेश काउंसिल के जनरल सेक्रेटरी एवं सेंट्रल काउन्सिल के सेक्रेटरी जनरल डॉ. उमा शंकर पाण्डेय के आकस्मिक निधन के उपलक्ष्य मे नीमा आजमगढ़ द्वारा सिधारी पर कल रात एक शोक सभा का आयोजन किया गया। उपस्थित सभी सदस्यों ने डॉ. उमा शंकर पाण्डेय के कुशल नेतृत्व की सराहना की तथा असमय काल कवलित होने के प्रति दुःख प्रकट किया तथा कामना किया कि ईश्वर दिवंगत आत्मा को शांति प्रदान करें और परिवार व शुभचिंतकों को इस कठिन समय में संबल दें। सभी सदस्यों ने खड़े होकर दो मिनट का मौन रखकर उनकी आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना किया। शोक सभा की अध्यक्षता डॉ.पी.एन. मिश्रा ने तथा संचालन डॉ. डी.डी. सिंह ने किया। इस अवसर पर डॉ. वी.के. सिंह, डॉ. पी.एन. मिश्रा, डॉ. मनीष राय, डॉ. विनोद कश्यप, डॉ. मनीष चौबे, डॉ. अज़ीम अहमद, डॉ. डी.डी. सिंह आदि लोग उपस्थित रहे।