अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस
होली के त्यौहार को देखते हुए रमजान के महीना को देखते हुए राजपाल महोदय जी के दौरा को देखते हुए।
जिला अधिकारी जी के आदेश क्रम में जिला पंचायत राज अधिकारी के आदेश अनुसार विकासखंड पल्हनी के विकासखंड छठियांव के विकास खंड जहानागंज के 300 कर्मचारियों के साथ रोड के दोनों पटरी पर पॉलिथीन एकत्रित करते हुए कचरा हटाते हुए झाड़ू लगाते हुए नियंत्रण अभियान के तहत सिधारी शंकर जी के फुहारा से छठीयांव गांव बाजार तक मोहम्मदपुर अमृत सरोवर के पास तक विशेष सफाई अभियान चलाया जा रहा है छतवारा से जहानागंज तक स्वच्छ भारत मिशन के तहत साफ सफाई करते हुए।
आज के साफ सफाई में जिला अध्यक्ष सीपी यादव वरिष्ठ जिला उपाध्यक्ष गुलाब चौरसिया राधेश्याम सिंह रमेश चंद अभय चौहान वीरेंद्र कुमार राजबहादुर चौधरी ओमप्रकाश सुनील यादव उमेश यादव राजेश कुमार भगवान मौर्य ज्योति भारती सजदा बनो विरेंद्र कुमार नरेश वरमा रमेश लाल जान मोहम्मद मोहम्मद असलम श्री कृष्णा यादव इश्तियाक रामबचन जितेंद्र चौधरी 300 सिंधारी से छठीयाव तक छतवारा से जहानागंज तक साफ सफाई करते हुऎ सहायक विकास अधिकारी पंचायत के देखरेख मे।