दिनांक 07-03-2025 को वादी मो0 हासिम पुत्र मो0 ताहिर खाँ ग्राम वक्शपुर थाना फूलपुर जनपद आजमगढ़ द्वारा तहरीर दिया गया प्रार्थी का एक मकान ग्राम चकनूरी में स्थित है तथा मकान में गेट लगा हुआ है जिसमें काफी समान रखा हुआ है। दिनांक 04/03/2025 की रात में उसमें लगा मोटर अज्ञात चोरों द्वारा चोरी कर लिया गया है। जिसके आधार पर थाना स्थानीय पर मु0अ0स0 134/2025 धारा 305/317(2) बीएनएस बनाम अज्ञात के विरुद्ध पंजीकृत किया गया।
गिरफ्तारी का विवरण/घटना का अनावरणः-
आज दिनांक 08.03.2025 को व0उ0नि0 दिनेश कुमार त्रिपाठी मय हमराह द्वारा मुखबिर की सूचना पर प्रकाश में आये अभियुक्त राज उर्फ आनन्द उर्फ बाबा पुत्र अर्जुन निवासी महुआ थाना पवई जिला आजमगढ़ हाल पता ननिहाल नाना रामसूरत निवासी चकनूरी थाना फूलपुर जिला आजमगढ़ उम्र करीब 18 वर्ष को BSNL तिराहे के पास स्थित गुमटी के पास से समय करीब 12.38 बजे 01 अदद पानी की मोटर काले पिले रंग के साथ गिरफ्तार किया गया।
गिरफ्तार अभियुक्त का विवरणः-
01. राज उर्फ आनन्द उर्फ बाबा पुत्र अर्जुन निवासी महुआ थाना पवई जिला आजमगढ़ हाल पता ननिहाल नाना रामसूरत निवासी चकनूरी थाना फूलपुर जिला आजमगढ़ उम्र करीब 18 वर्ष
बरामदगी का विवरणः-
पानी की मोटर काले पिले रंग की
*पूछताछ का विवरणः- गिरफ्तार अभियुक्त द्वारा पूछताछ में बताया गया कि यह मोटर मैने मो0 हासिम s/o मो0 ताहिर निवासी बक्सपुर थाना फूलपुर आजमगढ़ के स्थित ग्राम चकनूरी के मकान से 02 दिन पहले चोरी किया था दिन में लोग देख लेगे इस लिये रात में बेचने के लिए जा रहा था।
पंजीकृत अभियोगः-
1.मु0अ0सं0-134/2025 की धारा 305/317(2) बीएनएस