*TV20 NEWS || AZAMGHARH : उत्तर प्रदेश सरकार के विकास कार्यों की सराहना, सड़कों और धार्मिक स्थलों में सुधार पर व्यक्त की खुशी*

निजामाबाद आजमगढ़ आजमगढ़ जिल के निजामाबाद तहसील क्षेत्र के दत्तात्रेय धाम पर महाराष्ट्र से आए हुए दस दर्शनार्थियों ने दर्शन पूजन किया उन्होंने बताया कि हम लोग 24 फरवरी से बांबे से चले हुए हैं कुंभ में नहाने के लिए और उसके बाद यूपी में कई जनपदों में जाकर ऐतिहासिक मंदिरों में दर्शन पूजन किया उन्होंने बताया कि प्रयाग राज में आकर गंगा जमुना सरस्वती संगम में स्नान किया गया और उसके बाद वहां से अयोध्या में जाकर राम लला का दर्शन पूजन कर सरयू नदी में स्नान कर वापस शिवरात्रि के दिन वाराणसी में बाबा विश्वनाथ मंदिर में जाकर पूजन कर शाम को गंगा आरती में उपस्थित थे उसके दूसरे दिन गोरखपुर में गुरू गोरखनाथ मंदिर में दर्शन पूजन कर वहां से नेपाल में पशुपतिनाथ मंदिर में दर्शन कर आज शनिवार को आजमगढ़ में दत्तात्रेय धाम पर पहुंच कर दर्शन पूजन कर रहे हैं उन्होंने बताया कि हम लोग दस साल पहले आए थे और अबकी बार आए हैं तो यू पी में सड़कों का जाल और धार्मिक स्थलों को बहुत ही आकर्षक ढंग से बनाया गया है जिसके लिए हम सभी लोग उत्तर प्रदेश सरकार और मोदी सरकार का धन्यवाद कर रहे हैं कि इतने कम समय में बहुत तेजी के साथ विकास कार्य कर रहे हैं । और धार्मिक स्थलों को बहुत ही आकर्षक ढंग से बनाया जा रहा है और उन्होंने बताया कि काशी अयोध्या प्रयागराज में बहुत ही अधिक भीड़ थी लेकिन सरकार द्वारा बहुत ही आसानी से पैदल चल कर दर्शन पूजन स्नान किया गया है। सभी स्थानों पर स्थानीय लोगों ने लोगों का भरपूर सहयोग दिया पुलिस प्रशासन भी रात दिन लगातार लोगों का सहयोग कर रहा था।इस अवसर पर महाराष्ट्र से आने वाले पर्यटकों में पुरूषोतम पाटिल ,किशोर नाना पाटिल, भरत भाई गौड़, मनीष पारिख, राजेश राय, धर्मेश शर्मा,परवीन भादने वसुदेव गवाद, मांगीलाल प्रजापति, मोरेश्वर आदि लोग उपस्थित थे।

SLOT GACOR
Paito SDY Lotto
data HK
Slot