*TV20 NEWS || AZAMGHARH : .थाना-बरदहः-चोरी करने वाला 01 अभियुक्त अवैध तमंचा व कारतूस तथा चोरी के एक अदद मोबाइल के साथ गिरफ्तार*

थाना-बरदहः-चोरी करने वाला 01 अभियुक्त अवैध तमंचा व कारतूस तथा चोरी के एक अदद मोबाइल के साथ गिरफ्तार
गिरफ्तारी का विवरणः-
आज दिनांक 10.03.2025 उ0नि0 कुलदीप कुमार मय हमराह के साथ चौकी ठेकमा से रवाना होकर अगामी होली व रमजान त्यौहार के दृष्टिगत देखभाल क्षेत्र भ्रमण करता हुआ त्रिवेणी मोड़ पहुँचकर संदिग्ध व्यक्तियों, वाहनो की चेकिंग कर रहे थे कि चेकिंग के दौरान गोड़हरा की तरफ से एक मोटरसाइकिल आते हुए दिखायी दिये जिसे रूकने का इशारा करने पर गाडी चालक द्वारा गाडी को मोड़कर भागने का प्रयास किया गया जिसे घेरमारकर पुलिस द्वारा गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार अभियुक्त द्वारा अपना नाम आशू यादव पुत्र प्रशान्त यादव ग्राम कसड़े श्रीकान्तपुर थाना देवगांव जनपद आजमगढ़ बताया गया। गिरफ्तार अभियुक्त से भागने का कारण पूँछते हुए उसके कब्जे से एक अदद रिवाल्वर 32 बोर व एक अदद जिन्दा कारतूस 32 बोर बरामद किया गया। जामा तलाशी के दौरान अभियुक्त के कब्जे से एक अदद मोबाइल कीपैड गोल्डेन रंग का स्विचआफ दशा मे तथा 460/- रुपये नगद बरामद किया गया। जिसके बारे में पूँछने पर अभियुक्त द्वारा बताया गया यह मोबाइल मैने दिनांक 19.01.2025 को जौनपुर से इसी मोटरसाइकिल से आते समय रात मे बरदह बाजार में एक मोबाइल की दुकान का जंगला तोड़कर उसमें घुसकर अन्दर रखे 03 मोबाइल व 9,000 चुराया था। जिसमें से 02 मोबाइल हमने पहले ही किसी को बेच दिया था जिसको मै जानता नहीं हू तथा उससे प्राप्त रुपये खाने पीने मे खर्च हो गये और एक मोबाइल जो अभी मेरे पास से आप पाये है यह उसी बरदह की दुकान से चोरी किया गया मोबाइल है । तथा जो आपने 460/- रु0 हमारे पास से पाये वह भी उसी दुकान से चोरी किये गये 9000/- रु0 मे का शेष है । अभियुक्त के कब्जे से चोरी का मोबाइल व रूपये माल मसरुका का बरामदगी मु0अ0सं0 18/25 धारा 331(4),305 बीएनएस से सम्बन्धित है बरामदगी के आधार पर मुकदमा उपरोक्त में धारा 317(2) बीएनएस की बढोत्तरी की गयी। अवैध तमंचा बरामदगी के संबंध में थाना स्थानीय पर अभियुक्त उपरोक्त के विरुद्ध मु0अ0सं0 67/25 धारा 3/25 आर्म्स पंजीकृत किया गया। गिरफ्तार अभियुक्त का चालान माननीय न्यायालय किया गया।
गिरफ्तार अभियुक्त का विवरणः-
01. आशू यादव पुत्र प्रशान्त यादव ग्राम कसड़े श्रीकान्तपुर थाना देवगांव जनपद आजमगढ़
बरामदगी का विवरणः-
1. एक अदद अवैध रिवाल्वर 32 बोर व एक अदद जिन्दा कारतूस 32 बोर (मु0अ0सं0 67/25)
2. एक अदद मोबाइल व 460/- रुपया (मु0अ0सं0 18/25)
पंजीकृत अभियोगः-
01. मु0अ0सं0 67/25 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट थाना बरदह, आजमगढ़
आपराधिक इतिहासः-
1. मु0अ0सं0 67/25 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट थाना बरदह, आजमगढ़
2. मु0अ0सं0 18/25 धारा 331(4),305,317(2) बीएनएस